अजीतमल (औरैया)। उप जिला अधिकारी नन्हकू ने सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे बाबरपुर स्थित गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। किसानों ने बताया कि कई दिन से गेहूं के ट्रैक्टर लदे खड़े हैं। भाड़ा लग भी रहा है। गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही है। बारदाने की कमी बताकर लौटाया जा रहा है । बहुत से किसान तो अपना गेहूं वापस भी ले गए हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि वारदाना की कमी है लेकिन अपना बारदाना लाकर गेहूं की तौल करवा सकते हैं। जल्द ही बोरे आ जाएंगे। पंद्रह व बीस रुपये ज्यादा लेने की बात किसानों ने कही। उन्होंने कहा कि केवल पल्लेदार की मजदूरी के अलावा अगर कहीं भी कोई पैसा लिया जाता है तो उसकी शिकायत पर कार्रवाई होगी।