औरैया। जिले में हुई अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में दस लोग घायल हो गए। इनमें दो मामलों में पुलिस ने एनसीआर दर्ज की गई है।
पहली घटना में क्षेत्र के ग्राम बहादुर इगुठिया में दबंग पूर्व प्रधान ने अपने साथियों के साथ गुंडा टैक्स न देने पर एक वृद्ध को पीटकर घायल कर दिया और जमकर हवाई फायरिंग की। रविवार रात के तीसरे पहर लगभग तीन बजे पूर्व प्रधान राजू उर्फ सुरेंद्र सिंह यादव पुत्र नाथूराम यादव अपने भाई पप्पू उर्फ ब्रजेंद्र, लौकू उर्फ देवेंद्र व तीन अन्य युवकों के साथ बाबा श्यामदास पुत्र हरलाल के पास पहुंचे और उससे गाली गलौज करते हुए कहा कि उनकी बात माने नहीं वह उसे इस गांव में नहीं रहने देंगे।
विरोध करने पर बाबा श्यामदास को पीटना प्रारंभ कर दिया। इस दौरान बचाव में आए ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए पूर्व प्रधान ने कई राउंड फायरिंग भी की। इसमें छर्रे बाबा श्यामदास को लगे और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को फोन पर दे दी। हमलावरों के जाने के बाद घायल श्यामदास उसके परिजन औरैया अस्पताल लाए। यहां श्यामदास ने बताया कि उसकी जमीन पर एक कंपनी का टावर लगा है। इसके चलते पूर्व प्रधान उससे गुंडा टैक्स वसूलना चाहता है। न देने पर वह पहले भी उसके साथ गाली गलौज करता था। अब फायरिंग व मारपीट की है। घटना की जानकारी बलराम पाल पुत्र रामशंकर पाल ने पुलिस को दी।
पुलिस ने मामले में मात्र एनसीआर दर्ज की। इधर श्यामदास को डाक्टर ने कानपुर रिफर कर दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी पाया जाएगा उसी आधार पर धाराएं बढ़ाईं जाएंगी और आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।
उधर, क्षेत्र के ग्राम जैतापुर निवासी राजवीर सिंह यादव पुत्र धूप सिंह के भांजे विपिन को सौरभ पुत्र संतोष यादव ने गांव निवासी सुरेश के खेत के समीप पीटा। ग्रामीणों ने विपिन को बचाया। घर आकर विपिन ने घटना की जानकारी दी तो राजवीर अपने भांजे के साथ कोतवाली आया और इसकी जानकारी पुलिस को दी।
इधर ग्राम खरका निवासी हरीकृष्ण पुत्र रामचरन सोमवार को जब खेत से लौट रहे थे तब गांव निवासी योगेश अवस्थी पुत्र श्याम मनोहर अवस्थी और श्याम मनोहर पुत्र छेदालाल अवस्थी ने उसे रोका और शराब के लिए पैसे मांगे। विरोध करने पर दोनों ने उसे पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों घटनाओं की एनसीआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बिधूना प्रतिनिधि के मुताबिक ग्राम बरकेपुरवा निवासी पिंटू पुत्र लाखन सिंह और मुन्नू पुत्र अभयराम के बीच जगह को लेकर विवाद था। सोमवार की शाम चार बजा दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस के साथ लाठी डंडे चलने लगे। इस घटना में पिंटू पुत्र लाखन सिंह, मोनू पुत्र अभयराम के साथ ही दूसरे पक्ष के मुन्नू पुत्र अभय राम, राम भटेली पत्नी हरदत्त सिंह और गंगाश्री पत्नी लाखन सिंह घायल हो गए। घटना की जानकारी घायलों ने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
इसी तरह ग्राम भटौली निवासी संतोष ने शराब पीकर पत्नी शीला और पिता रामप्रकाश सविता को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पीटने के साथ उन्हें घर से निकाल दिया है। इसकी जानकारी रामप्रकाश ने कोतवाली पुलिस को दी।