दिबियापुर ( औरैया )। पंजाब प्रांत के जिला भटिंडा के रामजी मंडी थाना क्षेत्र में सर्राफ के यहां हुई लगभग एक करोड़ के सोने की चोरी का पर्दाफाश करने के लिए पंजाब पुलिस ने दिबियापुर, सहार एवं ग्राम पुर्वा जैन में कई स्थानों पर छापेमारी की। बताया जाता है कि पुर्वा जैन के एक व्यक्ति समेत सहार कस्बे के दो प्रमुख सर्राफा व्यवसायियों को पंजाब पुलिस ले गई है। हालांकि पंजाब से आए सीनियर पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
पंजाब में कुछ दिनों पूर्व एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान से लगभग एक करोड़ रुपए का सोना चोरी हो गया था। तफ्तीश में पता चला कि पंजाब क् एक व्यक्ति ने दिबियापुर के समीप पुर्वा जैन निवासी अपने रिश्तेदार के हाथों काफी सामान दिबियापुर एवं सहार कस्बे के सर्राफा व्यवसायियों की दुकानों पर बेचा है। इस पर पीड़ित व्यापारी को साथ लेकर पंजाब पुलिस के सीनियर आफीसर ग्राम पुर्वा जैन पहुंचे।
यहां एक युवक को पकड़ उसकी निशानदेही पर सबसे पहले सहार कस्बे में दो सर्राफा व्यवसायियों की दुकानों पर छापेमारी की और दोनों को पकड़कर ले आई। इसके उपरांत दिबियापुर में नहर बाजार में स्थित सर्राफ की दुकान पर सोमवार सुबह लगभग आठ बजे छापा मारा। यहां पर पुर्वा जैन निवासी लड़की ने लगभग एक ग्राम की सोने की अंगूठी बेची थी और बदले में नाक की कील एवं अन्य कुछ सामान खरीदकर ले गई थी। बताया जाता है कि पंजाब प्रांत के सर्राफा व्यवसायी की रजामंदी पर सोने की अंगूठी के एवज में दिबियापुर के सर्राफ से रुपए ले लिए गए। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि कोई भी व्यक्ति एक दो ग्राम सोने के जेवर उनकी दुकानों में आकर बदल लेता है।
ऐसे में सामान चोरी का होने का पता नहीं चल पाता। इस तरह से व्यापारियों का उत्पीड़न करना गलत है। देर शाम जानकारी मिली है कि औरैया में पंजाब के पीड़ित व्यापारी एवं सहार के व्यापारियों के बीच समझौते के प्रयास जारी हैं। उधर, दिबियापुर के थानाध्यक्ष पंकज सिंह ने पंजाब पुलिस के आने की जानकारी से इंकार किया है।