दिबियापुर (औरैया)। पत्नी और साली के साथ ससुराल से दिबियापुर आ रहे दिल्ली निवासी एक व्यापारी को रविवार को बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर लूट लिया। व्यापारी का कहना है कि लुटेरे 24 हजार रुपए नकद सहित लगभग तीन लाख से अधिक जेवर लूट ले गए। एसपी, सीओ और थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की। एसपी ने शीघ्रातिशीघ्र बदमाशों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है।
अजय कुमार पुत्र अहबरन सिंह निवासी हविलिया अजीतमल दिल्ली में रहकर आटो को किराए पर चलवाता है। रविवार की सुबह पत्नी मंजेश के साथ जमौली स्थित में अपनी ससुराल आया था। अजय कुमार दिबियापुर में प्लाट लेकर यहां निर्माण कार्य भी करा रहा है। अजय के अनुसार उसकी साली संजेश पत्नी इंद्रपाल निवासी मंगलपुर भी जमौली में अपने मायके आई थी। रविवार की अपराह्न तकरीबन ढाई बजे वह अपनी पत्नी और साली को बाइक से लेकर दिबियापुर स्थित अपने प्लाट पर आ रहा था। चमरौआ के निकट लाल सीबीजेड पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने असलहों के बल पर रोक लिया और मंजेश के कानों के कुंडल, सोने की चेन, मंगलसूत्र, 1 जोड़ी झुमकी, 1 मोबाइल एवं 20 हजार रुपए, संजेश के दो मंगलसूत्र, 1 चेन, 1 झुमकी, दो अंगूठी, 4 हजार रुपए नकद, मेरी सोने की चेन लूट ले गए।
सूचना पर थानाध्यक्ष दिबियापुर पंकज सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। बाद में एसपी औरैया संजय कक्कड एवं सीओ औरैया विद्यासागर मिश्र भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। एसपी एवं सीओ ने दिबियापुर थाने पहुंचकर पीड़ितों से भी घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष पंकज सिंह के अनुसार घटना का मुकदमा लिखे जाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।