औरैया। राठौर साहू जन कल्याण समिति के तत्वावधान चौ. विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय इंटर कालेज में रविवार को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में तीन कन्याओं ने पति चुना। समाज के संभ्रांत लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समाज की महिलाओं ने मंगलगीत गाए।
समारोह के दौरान घोड़ी पर सवार दूल्हे बारात लेकर दरवाजे पहुंचे तो वहां कमेटी के पदाधिकारियों व कन्या पक्ष के लोगों ने उनका स्वागत किया। साथ ही द्वारचार के बाद सभी दूल्हों को मंच पर लाया गया। जहां अपने-अपने पति को चुनने के लिए बैठी तीन दुल्हनों में वंदना ने बुद्ध सिंह, डोली ने गोविंद और सपना ने महेश को वर माला पहनाई।
अधिवक्ता आनंद दुबे और सपा नेता ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजनों को सभी समाज की कमेटियों को करना चाहिए। इससे दहेज प्रथा समाप्त होगी। आज भी कई देश ऐसे हैं, जहां दहेज रहित शादियां होती हैं। राठौर साहू जन कल्याण समिति के अध्यक्ष हरीराम राठौर ने बताया कि समिति ने जिन तीन जोड़ों का विवाह कराया है। वे औरैया और जालौन जिले के रहने वाले हैं। समिति के महामंत्री अमरचंद्र राठौर का कहना है कि संगठन ने दूसरी बार सामूहिक समारोह आयोजित किया है, अगली बार 11 जोड़ों का विवाह कराने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रामकिशोर राठौर, रामदत्त राठौर, सूबेदार राठौर, बृजेंद्र राठौर, संजू राठौर, रामचंद्र राठौर, चंदन, बालेश्वर प्रसाद, राम गोविंद, अनिल राठौर, सपा नेता ओम प्रकाश गुप्ता, नरेंद्र तोमर, नरेंद्र शर्मा, अवधेश आदि ने सहयोग प्रदान किया।