औरैया। पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने उपवास रखकर रविवार को वट वृक्ष की पूजा की। नवविवाहिताओं में ज्यादा जोश दिखाई दिया।
शहर में तिलक नगर, गोपाल इंटर कालेज, नगर पालिका, पक्का तालाब, गौरैया तालाब, सत्तेश्वर, जेसीज चौराहा स्थित काली माता मंदिर, तिलक इंटर कालेज आदि स्थानों पर लगे वट वृक्षों पर पूजा अर्चन के लिए महिलाओं की भीड़ दिखी। तेज धूप का भी महिलाओं पर असर नहीं दिखाई दिया। नवविवाहिताएं सजधज कर पूजा के लिए थाली लेकर घर से निकली थी। वटवृक्ष के नीचे शृंगार के साथ सुहागिनों ने निर्जला व्रत रख बरगद के पेड़ में सूत लपेटा और फेरे लेकर विधि-विधान से आरती उतारी। वटवृक्ष के नीचे गुड़, आटा से बने गुलगुले, बिंदी, चूड़ी, फल सिंदूर और पीले सूत की माला से पूजा कर सत्यवान और सावित्री की कथा सुनी। पक्का तालाब स्थित वृक्ष पर महिलाओं की भीड़ सर्वाधिक रही। पूजा अर्चन करने वाली महिलाओं ने बताया कि आज के दिन सुहागिन महिलाएं उपवास रखकर वटवृक्ष की पूजा करने के बाद ही जल को ग्रहण करतीं है।
अजीतमल प्रतिनिधि के अनुसार, सुबह से बरगद के पेड़ के पास महिलाओं की लंबी लाइन लग गई थी। सजी संवरी महिलाएं हाथों में पूजा की थाली लिए बरगद के पेड़ के पास अपनी बारी आने के इंतजार में खड़ी थी। बहुत सी महिलाओं ने अपने घर पर ही बरगद के पेड़ की डाली मंगवाकर पूजा की। ऐसा मानना है कि आज के दिन बरगद की पूजा करने से पति की लंबी उम्र होती है।