दिबियापुर (औरैया)। शुक्रवार को घोषित हुए आईआईटी जेईई के रिजल्ट में दिबियापुर के बच्चों ने भी धमाल मचाया। शिवम वर्मा ने ओबीसी केटेगरी में 59 वीं एवं आल इंडिया में 562वीं रैंक पाकर जिले का मान बढ़ाया है। वहीं ब्रिटिश काउंसिल से इंटरनेशनल स्कूल एवार्ड से सम्मानित गेल स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के शशांक यादव ने ओबीसी केटेगरी में 1755वीं एवं आल इंडिया में 10264वीं रैंक, शुभम ने एससी केटेगरी में 336वीं एवं आल इंडिया में 18373वीं रैंक, सब्लू कुमार ने जनरल केटेगरी में 14301वीं रैंक, राकेश कुमार ने एससी केटेगरी में 1674वीं रैंक एवं भुवनेश ने एससी केटेगरी में 2208वीं रैंक पाकर अतिविशिष्टतम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में अपना स्थान बनाया है। गेल डीएवी के प्रधानाचार्य आनंद स्वरूप सारस्वत एवं खेल प्रशिक्षक असद आलम ने बच्चों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। होनहारों का सपना सिविल सर्विसेज, नेवी, एनडीए आदि में जाकर देश सेवा करने का है। यहां बता दें कि सभी छात्र दिबियापुर के अलग-अलग विद्यालयों से 10वीं की परीक्षा देने के बाद कोटा से इंजीनियरिंग की तैयारी के साथ ही 12वीं की पढ़ाई कर रहे थे।