दिबियापुर ( औरैया )। बेटे के घर से रूठकर चले जाने पर अपने छोटे बेटे के साथ उसे ढूंढने निकली महिला से लुटेरों ने कार में बैठाकर सोने के जेवर और नकदी लूट ली। इसके बाद रामगढ़ दिबियापुर के सुनसान मार्ग पर महिला को फेंककर भाग निकले। बाद में उसी रास्ते से आ रही एक मैजिक ने महिला को दिबियापुर पहुंचाया। महिला के अनुसार कार सवार लुटेरे सोने के जेवर एवं नकदी लूट ले गए। थानाध्यक्ष पंकज सिंह का कहना है कि महिला के बताए अनुसार कार की तलाश की गई और उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।
विमला देवी पत्नी वदन सिंह निवासी भसोरा बिधूना ने बताया कि श्री सुंदर सिंह इंटर कालेज रामगढ़ में पढ़ने वाले उसका 16 वर्षीय बेटा कुलदीप अपने भाई से झगड़कर शनिवार की सुबह घर से भाग आया था। छोटे बेटे जनक सिंह को साथ लेकर वह कुलदीप को ढूढ़ने निकली थी। भसोरा में सड़क किनारे खड़े होकर वह दिबियापुर जाने वाले वाहन का इंतजार करने लगी। तभी एक कार आकर रुकी और बैठने को कहा। जब उसने बस से ही दिबियापुर जाने के लिए कहा तो कार में बैठे युवक बोले कि बस दो घंटे बाद ही आएगी। चलना चाहो तो चलो। कार में दो महिलाएं भी बैठीं थीं। इसलिए वह कार से जाने को राजी हो गई। रामगढ़ कस्बे के गुजरते ही कार चालक एवं एक अन्य युवक ने कार में बैठीं महिलाओं एवं विमला देवी पर असलहे तान दिए और उसके सोने के बाले, नाक की कील, मंगलसूत्र, एक अंगूठी एवं 2 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद लुटेरों ने गाड़ी धीमी की और महामाई मंदिर के मोड़ पर उसे एवं उसके बेटे जनक सिंह को सड़क पर धकेल दिया। कुछ ही देर बाद उधर से गुजर रही मैजिक से वह दिबियापुर पहुंची। उसने थाना पुलिस को आपबीती सुनाई। महिला का कहना है कि संभवतया दोनों महिलाएं भी लुटेरों को गिरोह में शामिल थीं। इसलिए उन्हें नहीं उतारा गया। थानाध्यक्ष पंकज सिंह का कहना है कि चूंकि घटना भसोरा बिधूना से प्रारंभ हुई इसलिए बिधूना कोतवाली में ही मुकदमा दर्ज होगा। फिर भी यदि महिला दिबियापुर में तहरीर देती है तो यहां रिपोर्ट दर्ज हो जाएगी।
दिबियापुर ( औरैया )। बेटे के घर से रूठकर चले जाने पर अपने छोटे बेटे के साथ उसे ढूंढने निकली महिला से लुटेरों ने कार में बैठाकर सोने के जेवर और नकदी लूट ली। इसके बाद रामगढ़ दिबियापुर के सुनसान मार्ग पर महिला को फेंककर भाग निकले। बाद में उसी रास्ते से आ रही एक मैजिक ने महिला को दिबियापुर पहुंचाया। महिला के अनुसार कार सवार लुटेरे सोने के जेवर एवं नकदी लूट ले गए। थानाध्यक्ष पंकज सिंह का कहना है कि महिला के बताए अनुसार कार की तलाश की गई और उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।
विमला देवी पत्नी वदन सिंह निवासी भसोरा बिधूना ने बताया कि श्री सुंदर सिंह इंटर कालेज रामगढ़ में पढ़ने वाले उसका 16 वर्षीय बेटा कुलदीप अपने भाई से झगड़कर शनिवार की सुबह घर से भाग आया था। छोटे बेटे जनक सिंह को साथ लेकर वह कुलदीप को ढूढ़ने निकली थी। भसोरा में सड़क किनारे खड़े होकर वह दिबियापुर जाने वाले वाहन का इंतजार करने लगी। तभी एक कार आकर रुकी और बैठने को कहा। जब उसने बस से ही दिबियापुर जाने के लिए कहा तो कार में बैठे युवक बोले कि बस दो घंटे बाद ही आएगी। चलना चाहो तो चलो। कार में दो महिलाएं भी बैठीं थीं। इसलिए वह कार से जाने को राजी हो गई। रामगढ़ कस्बे के गुजरते ही कार चालक एवं एक अन्य युवक ने कार में बैठीं महिलाओं एवं विमला देवी पर असलहे तान दिए और उसके सोने के बाले, नाक की कील, मंगलसूत्र, एक अंगूठी एवं 2 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद लुटेरों ने गाड़ी धीमी की और महामाई मंदिर के मोड़ पर उसे एवं उसके बेटे जनक सिंह को सड़क पर धकेल दिया। कुछ ही देर बाद उधर से गुजर रही मैजिक से वह दिबियापुर पहुंची। उसने थाना पुलिस को आपबीती सुनाई। महिला का कहना है कि संभवतया दोनों महिलाएं भी लुटेरों को गिरोह में शामिल थीं। इसलिए उन्हें नहीं उतारा गया। थानाध्यक्ष पंकज सिंह का कहना है कि चूंकि घटना भसोरा बिधूना से प्रारंभ हुई इसलिए बिधूना कोतवाली में ही मुकदमा दर्ज होगा। फिर भी यदि महिला दिबियापुर में तहरीर देती है तो यहां रिपोर्ट दर्ज हो जाएगी।