बिधूना (औरैया)। भरथना रोड पर काली मंदिर से शिव मूर्तियों को उखाड़कर फेंकने से कस्बे में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मूर्तियों को फिर से वहीं स्थापित कराकर धार्मिक उन्माद फैलने से रोका। प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
ग्राम पंचायत खानजहांपुर चिरकुआ की बिधूना नगर के समीप भरथना रोड पर स्थित भूमि पर मां काली का लगभग 40 वर्ष पुराना मंदिर है। इसी मंदिर परिसर में लगभग 20 वर्षों से शिवलिंग, नंदी और गणेश की मूर्तियां स्थापित हैं। इसी मंदिर के समीप राकेश कुमार यादव ने एसडी इंटर कालेज नाम से कालेज भवन का निर्माण शुरू करा दिया है। मंदिर के पुजारी अनुपम दास उर्फ बेधड़क बाबा ने आरोप लगाया है कि मंदिर परिसर की भूमि पर कब्जा करने की नीयत से शुक्रवार की रात शिव परिवार की मूर्तियों को उखाड़कर फेंक दिया गया। जिससे कुछ मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं। सुबह जैसे ही मूर्तियों को उखाड़ने की जानकारी मिली लोगों में आक्रोश फैल गया। सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। माहौल बिगड़ने की आशंका भांपते हुए उपजिलाधिकारी इंद्रभूषण वर्मा, सीओ ओमप्रकाश सिंह और कोतवाली प्रभारी कमरूल हसन भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उसी स्थान पर मूर्तियों को पुन: स्थापित करा दिया। प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पुजारी अनुपम दास ने पुलिस से बताया है कि काली मंदिर के प्रति लोगों में बड़ी आस्था है। मंदिर में वर्ष में एक बार मेला भी लगता है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मूर्तियां उखाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। वहीं प्रबंधक राकेश यादव का कहना है कि मंदिर उसकी भूमि पर स्थिति है। भूमि पर कब्जा करने का आरोप गलत है। वहीं पुलिस ने बताया कि प्रबंधक राकेश यादव से पूछताछ की जा रही है।