{"_id":"77735","slug":"Auraiya-77735-32","type":"story","status":"publish","title_hn":"बारातियों की वैन में ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बारातियों की वैन में ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, दो की मौत
Auraiya
Updated Sun, 20 May 2012 12:00 PM IST
फफूंद (औरैया)। मुरादगंज रोड पर बारातियों से भरी वैन में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इसमें दो बारातियों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया। घायलों का उपचार कानपुर में किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी।
सराय बिहारीदास से बारातियों को लेकर एक वैन शनिवार को अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के दलेल नगर जा रही थी। फफूंद कस्बे से मुरादगंज रोड पर ट्रैक्टर ने वैन में टक्कर मार दी। इससे वह पलट गई। यात्रियों के चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने यात्रियों ने पुलिस का घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी केडी यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। राहगीरों और पुलिस की मदद से वैन में सवार आमिर पुत्र बन्ने, शेफअली (20) पुत्र मंजूर, जहीर पुत्र जमील, रुखसार (17) पुत्र इंतकाम, आमिर पुत्र मुश्तकीम निवासीगण सराय बिहारीदास, साजिर (15) पुत्र कासिम निवासी बरकीटोला, वैन का चालक इमरान पुत्र साबिर निवासी भराव को लहूलुहान हालत में बाहर निकालकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद औरैया अस्पताल रिफर कर दिया। चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख कानपुर रिफर कर दिया है। घायलों के परिजन सभी को कानपुर हैलट ले जा रहे थे कि रास्ते में साजिर और रुखसार ने दम तोड़ दिया। डाक्टरों ने पांचों घायलों की हालत गंभीर बताई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत आने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।
फफूंद (औरैया)। मुरादगंज रोड पर बारातियों से भरी वैन में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इसमें दो बारातियों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया। घायलों का उपचार कानपुर में किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी।
सराय बिहारीदास से बारातियों को लेकर एक वैन शनिवार को अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के दलेल नगर जा रही थी। फफूंद कस्बे से मुरादगंज रोड पर ट्रैक्टर ने वैन में टक्कर मार दी। इससे वह पलट गई। यात्रियों के चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने यात्रियों ने पुलिस का घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी केडी यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। राहगीरों और पुलिस की मदद से वैन में सवार आमिर पुत्र बन्ने, शेफअली (20) पुत्र मंजूर, जहीर पुत्र जमील, रुखसार (17) पुत्र इंतकाम, आमिर पुत्र मुश्तकीम निवासीगण सराय बिहारीदास, साजिर (15) पुत्र कासिम निवासी बरकीटोला, वैन का चालक इमरान पुत्र साबिर निवासी भराव को लहूलुहान हालत में बाहर निकालकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद औरैया अस्पताल रिफर कर दिया। चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख कानपुर रिफर कर दिया है। घायलों के परिजन सभी को कानपुर हैलट ले जा रहे थे कि रास्ते में साजिर और रुखसार ने दम तोड़ दिया। डाक्टरों ने पांचों घायलों की हालत गंभीर बताई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत आने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।