अजीतमल(औरैया)। कस्बे में चल रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में शुक्रवार को महिलाओं ने मोर्चा खोल ही दिया। सुबह से ही महिलाएं सड़कों पर निकल पड़ीं और नारेबाजी करते हुए उपकेंद्र का घेराव किया। महिलाओं ने जबरदस्त नारेबाजी की और विभाग के अफसरों को जमकर कोसा।
महिलाओं के आंदोलन की खबर सुनकर भीड़ बढ़ना शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में सैकड़ाें महिलाएं और पुरुष इकट्ठा हो गए । मालूम हो कि अघोषित कटौती और लो वोल्टेज के चलते कस्बे में पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है। इससे जनता में बेहद रोष है । भीड़ को देखते हुए कोतवाली प्रभारी दिनेश शर्मा ने मय फोर्स के पावर हाउस पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मोबाइल से सभी अधिकारियों को सूचित किया लेकिन करीब दो घंटे बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा । इससे महिलाआें का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। मीडिया के लोगों ने एमडी जीएस प्रियदर्शी से बात की। उन्होंने विद्युत आपूर्ति के सुधार का आश्वासन दिया । महिलाओं ने चेतावनी दी कि चौबीस घंटे में आपूर्ति नहीं सुधरी तो अधिकारियों को घेर कर चूड़ी पहनाएंगी । इस अवसर पर मीरा यादव, राजेश्वरी, शकुंतला यादव ,स्नेहलता, रूबी, अखिल मिश्रा, मुनेश मिश्रा, संजू अवस्थी आदि सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे ।