औरैया। जून में संभावित चुनाव को देखते हुए मतदान केेंद्रों और स्थलों की मौजूदा स्थिति और उनकी आवश्यकता की सूची तैयार की जा रही है। मतदान एवं मतगणना कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से कर्मियों को भी चिह्नित किया जा रहा है।
निकाय सामान्य निर्वाचन 2012 के तहत जिले की नगर पालिका और नगर पंचायतों में चुनाव कराने के लिए जिला स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है। कंट्रोल रूम, मीडिया सेंटर की स्थापना के साथ ही मतदान के लिए केंद्रों और बूथों के सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। निकाय निर्वाचन कार्य में कर्मियों के लिए जिला विकास अधिकारी को चिह्नित के बाद सूची जिला विज्ञान केंद्र पर मुहैया कराए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस बाबत संबंधित कार्यालय प्रभारियों को कर्मचारियों की सूची जिला सूचना विज्ञान केंद्र को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मतदान स्थलों पर विकलांग मतदाता को असुविधा न हो इसके लिए रैंप बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
निकाय चुनाव की तैयारी के बाबत प्रभारी निर्वाचन अधिकारी (निकाय एवं पंचायत)/अपर जिलाधिकारी लालमणि मिश्रा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से मिल रहे निर्देशों के तहत निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। सारा ध्यान आगामी 25 मई तक जारी निकाय निर्वाचक नामावली के संशोधन पर है। इस कार्य में अधिक से अधिक लोग सूची में अपना नाम शामिल करा सकें, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
औरैया। जून में संभावित चुनाव को देखते हुए मतदान केेंद्रों और स्थलों की मौजूदा स्थिति और उनकी आवश्यकता की सूची तैयार की जा रही है। मतदान एवं मतगणना कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से कर्मियों को भी चिह्नित किया जा रहा है।
निकाय सामान्य निर्वाचन 2012 के तहत जिले की नगर पालिका और नगर पंचायतों में चुनाव कराने के लिए जिला स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है। कंट्रोल रूम, मीडिया सेंटर की स्थापना के साथ ही मतदान के लिए केंद्रों और बूथों के सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। निकाय निर्वाचन कार्य में कर्मियों के लिए जिला विकास अधिकारी को चिह्नित के बाद सूची जिला विज्ञान केंद्र पर मुहैया कराए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस बाबत संबंधित कार्यालय प्रभारियों को कर्मचारियों की सूची जिला सूचना विज्ञान केंद्र को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मतदान स्थलों पर विकलांग मतदाता को असुविधा न हो इसके लिए रैंप बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
निकाय चुनाव की तैयारी के बाबत प्रभारी निर्वाचन अधिकारी (निकाय एवं पंचायत)/अपर जिलाधिकारी लालमणि मिश्रा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से मिल रहे निर्देशों के तहत निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। सारा ध्यान आगामी 25 मई तक जारी निकाय निर्वाचक नामावली के संशोधन पर है। इस कार्य में अधिक से अधिक लोग सूची में अपना नाम शामिल करा सकें, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।