दिबियापुर (औरैया)। दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के फफूंद रेलवे स्टेशन पर ओएचई की मरम्मत के कारण लगभग एक घंटे तक अप रेलमार्ग पर रेलयातायात ठप रहा। ब्लाक लेकर प्रारंभ हुए काम के दौरान कई ट्रेनें पीछे के रेलवे स्टेशनों पर खड़ी रहीं।
रेलकर्मी बताते हैं कि ओएचई विद्युत लाइनों का समय समय पर मेंटीनेंस किया जाता है। इसी के तहत शुक्रवार को रेलवे कंट्रोल से अप रेलवे लाइन पर एक घंटे ब्लाक लिया गया। अपराह्न लगभग 01 बजकर 40 मिनट पर अप लाइन की बिजली काट दी गई। इसके बाद रेलवे स्टेशन फफूंद के प्लेटफार्म संख्या तीन पर ओएचई टावर वैगन पर चढ़कर रेलकर्मियों ने कैंटीलीवर की मरम्मत और रेलवे क्रासिंग के आगे सीढ़ियों के माध्यम से ओएचई तारों की मरम्मत का कार्य प्रारंभ हुआ। लगभग पौने तीन बजे तक तारों एवं कैंटीलीवर की मरम्मत का कार्य जारी रहा। इस दौरान दिल्ली हावड़ा के अप रेलमार्ग पर रेलयातायात बंद कर दिया गया।
दिबियापुर (औरैया)। दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के फफूंद रेलवे स्टेशन पर ओएचई की मरम्मत के कारण लगभग एक घंटे तक अप रेलमार्ग पर रेलयातायात ठप रहा। ब्लाक लेकर प्रारंभ हुए काम के दौरान कई ट्रेनें पीछे के रेलवे स्टेशनों पर खड़ी रहीं।
रेलकर्मी बताते हैं कि ओएचई विद्युत लाइनों का समय समय पर मेंटीनेंस किया जाता है। इसी के तहत शुक्रवार को रेलवे कंट्रोल से अप रेलवे लाइन पर एक घंटे ब्लाक लिया गया। अपराह्न लगभग 01 बजकर 40 मिनट पर अप लाइन की बिजली काट दी गई। इसके बाद रेलवे स्टेशन फफूंद के प्लेटफार्म संख्या तीन पर ओएचई टावर वैगन पर चढ़कर रेलकर्मियों ने कैंटीलीवर की मरम्मत और रेलवे क्रासिंग के आगे सीढ़ियों के माध्यम से ओएचई तारों की मरम्मत का कार्य प्रारंभ हुआ। लगभग पौने तीन बजे तक तारों एवं कैंटीलीवर की मरम्मत का कार्य जारी रहा। इस दौरान दिल्ली हावड़ा के अप रेलमार्ग पर रेलयातायात बंद कर दिया गया।