औरैया। गेहूं खरीद में शासन के तमाम निर्देशों को दरकिनार कर केंद्र प्रभारी अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। खरीद केंद्रों के बंद होने और खुलने का कोई समय नहीं है। उपजिलाधिकारी सदर ने विकास खंड अजीतमल और औरैया के क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें पांच क्रय केंद्र बंद मिले तो वहीं तीन क्रय केंद्रों पर बारदाने की कमी गेहूं खरीद प्रभावित मिली। उन्होंने बंद पड़े क्रय केंद्रों के प्रभारियों पर कार्रवाई की सिफारिश की है।
उप जिलाधिकारी सदर नन्हकू ने गुरुवार को गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को साधन सहकारी समिति, गोहना का खरीद केंद्र बंद मिला। ग्राम सराय बाबरपुर में पीसीएफ के क्रय केंद्र में भी ताला लटकता मिला। खाद्य और रसद विभाग का बाबरपुर मंडी क्रय केंद्र भी एसडीएम को बंद मिला। यूपीएसएस मिहौली क्रय केंद्र के निरीक्षण में खरीद बंद मिली। यहां 65 किसानों का अब तक एक लाख रुपए बकाया मिला। यहां पीसीएफ के क्रय केंद्र पर किसानों को भुगतान के लिए तीन लाख रुपए बकाया पाया गया। यहां बारदाने की कमी की भी शिकायत की गई। इसके अलावा एसडीएम को अटसू में यूपीएसएस के क्रय केंद्र सहित बल्लापुर के पीसीएफ गेहूं खरीद केंद्र भी निरीक्षण के दौरान बंद मिला। पीसीएफ फफूंद कें द्र पर निरीक्षण के दौरान यहां अब तक 52 किसानों से 500 कुंतल गेहूं की खरीद की जानकारी दी गई। यहां बारदाना के अभाव में 28 किसानों का 200 कुंतल गेहूं खुले में रखा मिला। यहां खरीद के लिए धनराशि नही पाई गई। केंद्रों के संचालन में अव्यवस्था को गंभीरता से लेकर एसडीएम ने जिलाधिकारी को भेजी गई निरीक्षण रिपोर्ट में बंद पाए गए खरीद केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध कार्रवाई की सिफारिश की है। इसके साथ किसानों से गेहूं खरीद की लेखपालों से जांच कराने के लिए भी कहा है।
औरैया। गेहूं खरीद में शासन के तमाम निर्देशों को दरकिनार कर केंद्र प्रभारी अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। खरीद केंद्रों के बंद होने और खुलने का कोई समय नहीं है। उपजिलाधिकारी सदर ने विकास खंड अजीतमल और औरैया के क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें पांच क्रय केंद्र बंद मिले तो वहीं तीन क्रय केंद्रों पर बारदाने की कमी गेहूं खरीद प्रभावित मिली। उन्होंने बंद पड़े क्रय केंद्रों के प्रभारियों पर कार्रवाई की सिफारिश की है।
उप जिलाधिकारी सदर नन्हकू ने गुरुवार को गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को साधन सहकारी समिति, गोहना का खरीद केंद्र बंद मिला। ग्राम सराय बाबरपुर में पीसीएफ के क्रय केंद्र में भी ताला लटकता मिला। खाद्य और रसद विभाग का बाबरपुर मंडी क्रय केंद्र भी एसडीएम को बंद मिला। यूपीएसएस मिहौली क्रय केंद्र के निरीक्षण में खरीद बंद मिली। यहां 65 किसानों का अब तक एक लाख रुपए बकाया मिला। यहां पीसीएफ के क्रय केंद्र पर किसानों को भुगतान के लिए तीन लाख रुपए बकाया पाया गया। यहां बारदाने की कमी की भी शिकायत की गई। इसके अलावा एसडीएम को अटसू में यूपीएसएस के क्रय केंद्र सहित बल्लापुर के पीसीएफ गेहूं खरीद केंद्र भी निरीक्षण के दौरान बंद मिला। पीसीएफ फफूंद कें द्र पर निरीक्षण के दौरान यहां अब तक 52 किसानों से 500 कुंतल गेहूं की खरीद की जानकारी दी गई। यहां बारदाना के अभाव में 28 किसानों का 200 कुंतल गेहूं खुले में रखा मिला। यहां खरीद के लिए धनराशि नही पाई गई। केंद्रों के संचालन में अव्यवस्था को गंभीरता से लेकर एसडीएम ने जिलाधिकारी को भेजी गई निरीक्षण रिपोर्ट में बंद पाए गए खरीद केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध कार्रवाई की सिफारिश की है। इसके साथ किसानों से गेहूं खरीद की लेखपालों से जांच कराने के लिए भी कहा है।