औरैया। चोरी की तीन बाइक के साथ एक युवक पुलिस हत्थे चढ़ गा। कानपुर से चोरी गई बाइक को युवक औरैया में बेचते थे। पुलिस ने अन्य बाइक चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की बात कही है।
बुधवार की रात साढ़े नौ बजे शहर कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन वर्मा, एसआई अजय पाठक, जवान रहीश, नजीर आदि के साथ गश्त पर थे। रास्ते में नरोत्तमपुर के पास तीन बाइक के साथ एक युवक को खड़ा देखा तो उससे पूछताछ शुरू कर दी। युवक घबराया तो उन्होंने उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र राम स्वरूप निवासी बरउआ थाना फफूंद बताया। युवक ने बताया कि यह तीनों बाइक चोरी की हैं। कोतवाली में युवक ने बताया कि कानपुर का रहने वाला एक युवक कानपुर से कीमती बाइक चोरी करने के बाद औरैया लाकर पांच से 10 हजार रुपए में बेचता है। जिन्हें वह औरैया और फफूंद में बेच देता है। उसके अपने कई साथियों के नाम बताए हैं। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी जाएगी। अनिल के खिलाफ धारा 41/411 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई है।
उधर, क्षेत्राधिकारी सदर विद्या सागर मिश्र ने कहा कि बाइक चोरों और शहर में हुई कुछ चोरियों का खुलासा करने में टीमें लगीं हुई हैं। जल्द सभी चोर जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
औरैया। चोरी की तीन बाइक के साथ एक युवक पुलिस हत्थे चढ़ गा। कानपुर से चोरी गई बाइक को युवक औरैया में बेचते थे। पुलिस ने अन्य बाइक चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की बात कही है।
बुधवार की रात साढ़े नौ बजे शहर कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन वर्मा, एसआई अजय पाठक, जवान रहीश, नजीर आदि के साथ गश्त पर थे। रास्ते में नरोत्तमपुर के पास तीन बाइक के साथ एक युवक को खड़ा देखा तो उससे पूछताछ शुरू कर दी। युवक घबराया तो उन्होंने उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र राम स्वरूप निवासी बरउआ थाना फफूंद बताया। युवक ने बताया कि यह तीनों बाइक चोरी की हैं। कोतवाली में युवक ने बताया कि कानपुर का रहने वाला एक युवक कानपुर से कीमती बाइक चोरी करने के बाद औरैया लाकर पांच से 10 हजार रुपए में बेचता है। जिन्हें वह औरैया और फफूंद में बेच देता है। उसके अपने कई साथियों के नाम बताए हैं। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी जाएगी। अनिल के खिलाफ धारा 41/411 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई है।
उधर, क्षेत्राधिकारी सदर विद्या सागर मिश्र ने कहा कि बाइक चोरों और शहर में हुई कुछ चोरियों का खुलासा करने में टीमें लगीं हुई हैं। जल्द सभी चोर जेल की सलाखों के पीछे होंगे।