औरैया। शहर समेत आसपास के क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली न मिलने पर सूचना का अधिकार टास्क फोर्स कमेटी के जिला चेयरमैन ने 28 मई को जिलाधिकारी आवास पर आत्मदाह करने का अल्टीमेटम दिया है। इस बीच बिजली संकट के मुद्दे पर नुक्कड़ सभाओं के जरिये क्षेत्रीय नागरिकों को जागरूक किया जाएगा।
सूचना का अधिकार टास्क फोर्स कमेटी के जिला चेयरमैन मु. आरिफ सिद्दीकी ने अपने साथियों के साथ औरैया व दिबियापुर विधानसभा क्षेत्रवासियों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर अभियान चला रखा है। आरिफ सिद्दीकी ने बिजली संकट दूरने के लिए गुरुवार तक का समय प्रशासनिक और बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया था। इसके बाद 28 मई को जिलाधिकारी आवास पर आत्मदाह करने का अल्टीमेटम दिया गया था। प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे काफी हल्के में लिया है। गुरूवार को मिट्टी के तेल से भरी केन लेकर निकले मु. आरिफ सिद्दीकी और उनके साथियों ने बताया अब वे इस मुद्दे पर आस-पास के कस्बों में रोज नुक्कड़ सभाएं कर जनसमर्थन जुटाएंगे। समस्या दूर न होने पर 28 मई को कमेटी के कार्यकर्ता उसके समर्थन में शहीद पार्क में प्रदर्शन करेंगे। कमेटी के जिला चेयरमैन ने बताया इसके बाद वह जिलाधिकारी आवास पहुंच कर दोपहर दो बजे अकेले आत्मदाह करेंगे। अगर बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ तो आत्मदाह का फैसला टाल दिया जाएगा। इस मौके पर शशांक मिश्रा, संतोष शुक्ला, अवधेश गौतम, अनुराग मिश्रा, नारायण बाजपेई, उमरेंद्र सेंगर, कदीर खान, जगदीश नारायण शुक्ला, नसीम, दुर्गेश राठौर, अखिल, नदीम खां आदि मौजूद थे।