{"_id":"77512","slug":"Auraiya-77512-32","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाता प्लांट के वाहन चालकों ने दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पाता प्लांट के वाहन चालकों ने दिया धरना
Auraiya
Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST
फफूंद(औरैया)। पाता पेट्रो केमिकल्स प्लांट में एलपीजी टैेंकर और ट्रक डाइवरों की हड़ताल बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी जारी रही। अखिल भारतीय कामगार संगठन के आह्वान पर हड़ताली वाहन चालकों ने प्लांट के सामने धरना देकर अपनी मांगें पूरी किए जाने की मांग की।
प्लांट के हड़ताली ड्राइवर अपना वेतन 20 हजार रुपए करने, खलासी, हेल्पर और लोडर कर्मचारियोें का वेतन कम से कम दस हजार रुपए करने, कर्मचारियों को े ईपीएफ, ईएसआई, वर्दी, नियुक्ति पत्र, छुट्टी का अधिकार, दो सौ रुपए प्रतिदिन भोजन भत्ता देने की मांग कर रहे हैं। अखिल भारतीय एलपीजी टैंकर चालक संघ पाता के अध्यक्ष वीके मिश्रा, उपाध्यक्ष राजू यादव, महामंत्री नंदराम,अर्जुन सिंह, राजेश, दीपक, हरेंद्र, रणजीत, प्रहलाद, नंदराम, कृपाल सिंह, रामकेश, दिनेश कुमार, समर बहादुर, विनय, अनिल कुमार, रमेश, आशीष, रविशंकर, विष्णु, सचिन और नारायण बाबू आदि ने धरना, प्रदर्शन में भाग लिया।
फफूंद(औरैया)। पाता पेट्रो केमिकल्स प्लांट में एलपीजी टैेंकर और ट्रक डाइवरों की हड़ताल बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी जारी रही। अखिल भारतीय कामगार संगठन के आह्वान पर हड़ताली वाहन चालकों ने प्लांट के सामने धरना देकर अपनी मांगें पूरी किए जाने की मांग की।
प्लांट के हड़ताली ड्राइवर अपना वेतन 20 हजार रुपए करने, खलासी, हेल्पर और लोडर कर्मचारियोें का वेतन कम से कम दस हजार रुपए करने, कर्मचारियों को े ईपीएफ, ईएसआई, वर्दी, नियुक्ति पत्र, छुट्टी का अधिकार, दो सौ रुपए प्रतिदिन भोजन भत्ता देने की मांग कर रहे हैं। अखिल भारतीय एलपीजी टैंकर चालक संघ पाता के अध्यक्ष वीके मिश्रा, उपाध्यक्ष राजू यादव, महामंत्री नंदराम,अर्जुन सिंह, राजेश, दीपक, हरेंद्र, रणजीत, प्रहलाद, नंदराम, कृपाल सिंह, रामकेश, दिनेश कुमार, समर बहादुर, विनय, अनिल कुमार, रमेश, आशीष, रविशंकर, विष्णु, सचिन और नारायण बाबू आदि ने धरना, प्रदर्शन में भाग लिया।