औरैया। बुधवार को आसमान से बरसती आग के चलते पारा 42 डिग्री पहुंच गया। जबरदस्त गर्मी और लू के थपेड़ों के चलते लोगों ने दिन में घर से निकलना मुनासिब नहीं समझा। जिन्हें जरूरी काम था वही बाहर निकले वह भी पूरा शरीर ढक कर।
शहर में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली के आनेजाने का कोई निर्धारित समय नहीं है। दोपहर में बिजली जाने से पंखे, कूलर का कोई मतलब नहीं रहा जाता। परिजन छोटे बच्चों को लेकर परेशान हैं। विद्युत विभाग प्रशासन इस ओर से अनजान बना हुआ है। बिजली न आने से पीने के पानी का भी गंभीर संकट खड़ा हो जाता है। शहर के लोगों ने इस भीषण गर्मी में हो रही अघोषित बिजली कटौती को दूर करने की जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।