औरैया। कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे एक युवक को उसके विरोधियों ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए रास्ते में जमकर पिटाई की। स्थानीय लोगों ने घायल को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाई का आश्वासन दिया है।
कोतवाली अंतर्गत भरसेन गांव निवासी शिवकांत दुबे पुत्र सतीश चंद्र दुबे का जमालपुर निवासी प्रताप नारायण पुत्र अंबिका प्रसाद से झगड़े को लेकर औरैया न्यायालय में मामला विचाराधीन है। आरोप है कि बुधवार को शिवकांत न्यायालय में गवाही के बाद घर लौट रहा था तो रास्ते में प्रताप नारायण, उसके पुत्र अनंत दुबे, पुत्री पूजा दुबे ने रोका और मामला वापस लेने की बात कही। शिवाकांत के इनकार करने पर प्रताप नारायण ने साथियों के साथ पीट दिया। साथ ही मामला वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। घायल शिवकांत ने इसकी तहरीर कोतवाली पुलिस को लिखित रूप से दी। पुलिस ने घायल को डाक्टरी के लिए भेजा। इस संबंध में कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की एनसीआर दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।