औरैया। आढ़तियों के माध्यम से गेहूं की खरीद कराए जाने के बाद बनाए गए सब एजेंट द्वारा किसानों को निर्धारित समर्थन मूल्य न दिए जाने की शिकायत पर एसडीएम ने बुधवार को बैठक में नाराजगी जताई। उन्होंने सरकार की मंशा के अनुरूप काम करने को कहा।
एसडीएम सदर नन्हकू ने कहा कि सब एजेंट द्वारा किसानों को निर्धारित समर्थन मूल्य 1285 रुपए नहीं दिए जाने की शिकायत मिली है। फिर से शिकायत मिलने पर जांच जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खाद्य एवं विपणन अधिकारी बीआर चतुर्वेदी ने आढ़तियों से उनकी समस्याएं पूछीं व उनका निराकरण कराने का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद के लिए 12 सब एजेंट बनाए गए हैं। जिनमें से 5 खरीद कर रहे हैं। जो लोग खरीद कर रहे हैं वे नियम के तहत ही काम करें और जो नहीं खरीद कर रहे हैं उन पर कोई भी दबाव नहीं दिया जाएगा और न ही उनके लाइसेंस को समाप्त करने की दिशा में कोई कदम उठाया जाएगा।
व्यापारियों ने कहा कि मंडी में बने सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं लेकर आने वाले किसानों की जोत बही की फोटो का गेट पर मिलान नहीं किया जाता, जबकि आढ़ती की दुकान पर किसानों की जोत बही में उनके फोटो का मिलान किया जा रहा है। यह दोतरफा नीति है। इस पर खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने मंडी सचिव प्रभारी अन्नू दीक्षित को निर्देश देते हुए समानता से काम करने की बात कही। अन्नू दीक्षित ने कहा कि जिस आढ़ती के पास खरीद करने की कम क्षमता हो वह सुबह उन्हें जानकारी उपलब्ध करा दें जिससे उनके पास ओवरलोडिंग की स्थिति न हो सके।
बैठक में व्यापारी नेता रमेश पुरवार, दीपू सिंह, अवधेश कुमार, बाबी अवस्थी, ओम प्रकाश गुप्ता, गौतम शुक्ला, जितेंद्र बाजपेई, श्याम ट्रेडर्स आदि मौजूद थे।
औरैया। आढ़तियों के माध्यम से गेहूं की खरीद कराए जाने के बाद बनाए गए सब एजेंट द्वारा किसानों को निर्धारित समर्थन मूल्य न दिए जाने की शिकायत पर एसडीएम ने बुधवार को बैठक में नाराजगी जताई। उन्होंने सरकार की मंशा के अनुरूप काम करने को कहा।
एसडीएम सदर नन्हकू ने कहा कि सब एजेंट द्वारा किसानों को निर्धारित समर्थन मूल्य 1285 रुपए नहीं दिए जाने की शिकायत मिली है। फिर से शिकायत मिलने पर जांच जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खाद्य एवं विपणन अधिकारी बीआर चतुर्वेदी ने आढ़तियों से उनकी समस्याएं पूछीं व उनका निराकरण कराने का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद के लिए 12 सब एजेंट बनाए गए हैं। जिनमें से 5 खरीद कर रहे हैं। जो लोग खरीद कर रहे हैं वे नियम के तहत ही काम करें और जो नहीं खरीद कर रहे हैं उन पर कोई भी दबाव नहीं दिया जाएगा और न ही उनके लाइसेंस को समाप्त करने की दिशा में कोई कदम उठाया जाएगा।
व्यापारियों ने कहा कि मंडी में बने सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं लेकर आने वाले किसानों की जोत बही की फोटो का गेट पर मिलान नहीं किया जाता, जबकि आढ़ती की दुकान पर किसानों की जोत बही में उनके फोटो का मिलान किया जा रहा है। यह दोतरफा नीति है। इस पर खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने मंडी सचिव प्रभारी अन्नू दीक्षित को निर्देश देते हुए समानता से काम करने की बात कही। अन्नू दीक्षित ने कहा कि जिस आढ़ती के पास खरीद करने की कम क्षमता हो वह सुबह उन्हें जानकारी उपलब्ध करा दें जिससे उनके पास ओवरलोडिंग की स्थिति न हो सके।
बैठक में व्यापारी नेता रमेश पुरवार, दीपू सिंह, अवधेश कुमार, बाबी अवस्थी, ओम प्रकाश गुप्ता, गौतम शुक्ला, जितेंद्र बाजपेई, श्याम ट्रेडर्स आदि मौजूद थे।