बिधूना (औरैया)। रतनपुर माइनर में पुर्वा कमल सिंह साइफन नाले में दबंगों द्वारा खांदी काटे जाने से रतनपुर माइनर व इससे निकली बिकूपुर माइनर में टेल तक नहीं पहुंचा है। किसानों की फसलें सूखने के साथ माइनरों के किनारे स्थित गांवों के तालाब न भर पाने से पशु पक्षी परेशान हैं। समस्या से आजिज लोगों ने खांदी बंद कराके टेल तक पानी पहुंचाने की मांग की है।
बिधूना क्षेत्र की रतनपुर माइनर में अराजकतत्वों ने ग्राम पुर्वा कमल सिंह नाले की साइफन पर मंगलवार को खांदी काट दी थी। रतनपुर माइनर और बिकूपुर माइनर में के टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। दो दर्जन गांवों के किसानों की फसलें सिंचाई के अभाव में सूखकर बर्बाद हो रही हैं। इन गांवों के सूखे पड़े तालाब न भर पाने से पशु पक्षी पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। ओंकार सिंह यादव, केशव सिंह सेंगर, मु. मुमताज, मुईनुद्दीन सिद्दीकी आदि ने पीड़ित किसानों को जिला प्रशासन को शिकायती पत्र भेजकर जल्द माइनर की खांदी बंद कराके रतनपुर और बिकूपुर माइनर में टेल तक पानी पहुंचाने की मांग की है।