औरैया। राज्य सरकार के निकायों के आरक्षण में फेरबदल न करने के फैसले के बाद निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। संभावित प्रत्याशियों ने अभी से अपनी पहुंच मतदाताओं में बनानी शुरू कर दी है।
अब जून में निकाय चुनाव होना लगभग तय हो गया है। इसके साथ ही जिले की एकमात्र नगर पालिका परिषद, औरैया एवं अजीतमल, अटसू, फफूंद, अछल्दा, बिधूना एवं दिबियापुर नगर पंचायत क्षेत्रों के दावेदार भी अब खुलकर आम जनता के बीच आ गए हैं। नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए अब तक एक दर्जन से अधिक लोग चुनाव लड़ने की हुंकार भर चुके हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए दावेदार अपने व अपने परिचितों के मोबाइल में फीड नंबरों पर मैसेज भेज रहे हैं। जिला प्रशासन भी चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देनें जुटा है। मतदान में ड्यूटी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से कार्मिकों की सूची के लिए पहल शुरू की दी गई है। इतना ही निकाय मतदाता सूची का रैंडम अपडेशन का कार्य भी तेजी किया जा रहा है। रूट चार्ट से मतदान स्थलों और केंद्रों की मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट बनाई जाने लगी है। निकाय चुनाव को लेकर सहाये जिला निर्वाचन अधिकारी रावेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार की सक्रियता को देखते हुए अगले माह चुनाव कराने की संभावना है। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है।