औरैया। शहर में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार की रात को भी चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाकर चार लाख का माल पार कर दिया। दो दुकानों के ताले तो तोड़े लेकिन मेन लाक न टूटने से चोर माल पार नहीं कर सके। दुकानों के ताले टूटने पर व्यापारियों ने नाराजगी जताई है। कोतवाल का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है। जल्दी चोरियों का खिलासा किया जाएगा। इसके अलावा रात को गश्त भी बढ़ाई जाएगी।
शहर के मोहल्ला गायत्री नगर स्थित मोहल्ले में हिमांचल प्रदेश में तैनात फौजी हरनाथ सिंह पुत्र छोटेलाल ने नया मकान बनवाया है। मकान में ताला डालकर वह दो दिन पहले वह अपने गांव त्योगा थाना भोगनीपुर रमाबाई नगर गए थे। मकान पड़ोसी को तका कर गए थे। रविवार की रात मकान खाली छोड़ने पर चोर आंगन में लगे लोहे के जाल को तोड़कर अंदर आए। चारों ने सभी कमरों के ताले तोड़कर कीमती सामान निकाल लिया। मंगलवार की सुबह हरनाथ घर पहुंचे तो जाल टूटा हुआ था। अंदर गए तो कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसकी सूचना पुलिस को दी। हरनाथ सिंह ने बताया कि चोरों ने 21500 रुपए नगद के साथ सोने व चांदी के जेवरात व कीमत कपड़े आदि लगभग चार लाख रुपए का सामान पार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। सोमवार की रात ही दिबियापुर रोड स्थित हरीओम पुत्र सत्य प्रकाश निवासी नरायनपुर और मोनू दुबे पुत्र नाथूराम दुबे निवासी बमुरीपुर की मोबाइल की दुकानों के ताले तोड़े। हालांकि चोर इन दुकानों के शटरों में लगा मेन लाक नहीं तोड़ पाए जिससे माल जाने से बच गया। दुकानों के ताले टूटने से व्यापारी नाराज हैं। कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन वर्मा ने बताया कि जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
औरैया। शहर में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार की रात को भी चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाकर चार लाख का माल पार कर दिया। दो दुकानों के ताले तो तोड़े लेकिन मेन लाक न टूटने से चोर माल पार नहीं कर सके। दुकानों के ताले टूटने पर व्यापारियों ने नाराजगी जताई है। कोतवाल का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है। जल्दी चोरियों का खिलासा किया जाएगा। इसके अलावा रात को गश्त भी बढ़ाई जाएगी।
शहर के मोहल्ला गायत्री नगर स्थित मोहल्ले में हिमांचल प्रदेश में तैनात फौजी हरनाथ सिंह पुत्र छोटेलाल ने नया मकान बनवाया है। मकान में ताला डालकर वह दो दिन पहले वह अपने गांव त्योगा थाना भोगनीपुर रमाबाई नगर गए थे। मकान पड़ोसी को तका कर गए थे। रविवार की रात मकान खाली छोड़ने पर चोर आंगन में लगे लोहे के जाल को तोड़कर अंदर आए। चारों ने सभी कमरों के ताले तोड़कर कीमती सामान निकाल लिया। मंगलवार की सुबह हरनाथ घर पहुंचे तो जाल टूटा हुआ था। अंदर गए तो कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसकी सूचना पुलिस को दी। हरनाथ सिंह ने बताया कि चोरों ने 21500 रुपए नगद के साथ सोने व चांदी के जेवरात व कीमत कपड़े आदि लगभग चार लाख रुपए का सामान पार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। सोमवार की रात ही दिबियापुर रोड स्थित हरीओम पुत्र सत्य प्रकाश निवासी नरायनपुर और मोनू दुबे पुत्र नाथूराम दुबे निवासी बमुरीपुर की मोबाइल की दुकानों के ताले तोड़े। हालांकि चोर इन दुकानों के शटरों में लगा मेन लाक नहीं तोड़ पाए जिससे माल जाने से बच गया। दुकानों के ताले टूटने से व्यापारी नाराज हैं। कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन वर्मा ने बताया कि जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।