अजीतमल (औरैया)। कोतवाली क्षेत्र के सराय टडवा के मजरा उम्मरपुर में सोमवार की दोपहर बिजली के तार से निकली चिंगारी से एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया एक-एक कर आठ घरों को अपनी चपेट में ले लिया। सभी घरों में गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर करीब घंटे भर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी देर तक जूझने के बाद किसी तरह आग को काबू में किया।
गांव का रामहेत परिवार समेत ससुराल गया था। सोमवार की दोपहर विद्युत लाइन के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से उसके छप्पर में आग लग गई और घर के अंदर रखा हजारों का सामान राख हो गया। आग की लपटों ने पड़ोस के किराना व्यवसायी राम स्वरूप के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। राम स्वरूप की माने तो उसके घर में आग लगने से कई लाख का नुकसान हुआ है। इसके अलावा शिवनाथ, बेचेलाल, सुरेश, सोनेलाल, मिट्ठन लाल, राम बेटी के घरों को भी जलाकर राख कर दिया। विधवा रामबेटी की बेटी की मंगलवार को गोदभराई होनी थी, इसके लिए मंगाया गया सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान राजीव कु मार पाल की सूचना पर करीब घंटे भर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग को काबू में किया।
अजीतमल (औरैया)। कोतवाली क्षेत्र के सराय टडवा के मजरा उम्मरपुर में सोमवार की दोपहर बिजली के तार से निकली चिंगारी से एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया एक-एक कर आठ घरों को अपनी चपेट में ले लिया। सभी घरों में गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर करीब घंटे भर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी देर तक जूझने के बाद किसी तरह आग को काबू में किया।
गांव का रामहेत परिवार समेत ससुराल गया था। सोमवार की दोपहर विद्युत लाइन के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से उसके छप्पर में आग लग गई और घर के अंदर रखा हजारों का सामान राख हो गया। आग की लपटों ने पड़ोस के किराना व्यवसायी राम स्वरूप के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। राम स्वरूप की माने तो उसके घर में आग लगने से कई लाख का नुकसान हुआ है। इसके अलावा शिवनाथ, बेचेलाल, सुरेश, सोनेलाल, मिट्ठन लाल, राम बेटी के घरों को भी जलाकर राख कर दिया। विधवा रामबेटी की बेटी की मंगलवार को गोदभराई होनी थी, इसके लिए मंगाया गया सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान राजीव कु मार पाल की सूचना पर करीब घंटे भर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग को काबू में किया।