औरैया। पुलिस लाइन परिसर में सोमवार को निवर्तमान एसपी अब्दुल हमीद को विदाई दी गई और नवागंतुक पुलिस अधीक्षक संजय कक्कड़ का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर श्री हमीद ने कहा कि स्थानांतरण एक प्रक्रिया है जिसके तहत उन्हें यह जिला और एक बहुत ही अच्छी पुलिस टीम छोड़नी पड़ रही है जिसका उन्हें मलाल रहेगा। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से कहा कि वह लोग निष्पक्षता और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन कर दोषियों को सजा दिलाएं। पीड़ितों को किसी प्रकार से परेशान न करें। तभी उनका जीवन और पुलिस की वर्दी पहनने का मकसद सफल होगा। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक संजय कक्कड़ ने सभी पुलिस कर्मियों से कहा कि वह क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण चाहते है जिसमें पुलिस कर्मी उनका सहयोग करें। पुलिस और जनता के बीच मित्रता रहे। अगर पुलिस और जनता में मित्रता नहीं रहेगी तो अपराधी अपराध कर आराम से घूमते रहेंगे। इस कार्यक्रम को एएसपी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सीओ सिटी विद्यासागर मिश्रा, सीओ बिधूना ओपी सिंह, एडीएम लालमणि, सीओ अजीतमल, एसआई ब्रजमोहन वर्मा, एसएसआई द्रविण सिंह, महिला एसओ अर्चना गौतम आदि ने संबोधित किया।