औरैया। मौसम का आज सबसे गर्म दिन रहा। सोमवार को तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। कड़ी धूप और गर्म हवाओं से सभी बेहाल रहे। कड़ी धूप के चलते सड़कों पर दोपहर 12 बजे के बाद सन्नाटा छाया रहा। चिलचिलाती धूप में लोग मजबूरी में ही घरों से बाहर निकले। भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने कोढ़ में खाज का काम किया और जिले के बाशिंदे पूरे दिन बेचैनी महसूस करते रहे।
दो रोज से 41 व 42 पर थमा पारा सोमवार को 42.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सुबह 9 बजते ही लोग धूप की तपन महसूस करने लगे। दोपहर 12 बजते-बजते सड़कों पर कर्फ्यू-सा सन्नाटा छा गया। इक्का-दुक्का राहगीर ही गमछा व रुमाल आदि से चेहरा ढककर आते-जाते दिखे। गर्म हवा के थपेड़े से बचने के लिए बाजारों में दुकानदार अपनी दुकान का आधा शटर गिराकर बैठे रहे। इस दौरान ग्राहकों की आवाजाही ठप-सी रही। बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं दिखी।