31 जनवरी 2015 तक होगी सरकारी खरीद
फसल लाने से 10 दिन पहले टोकन लें किसान
अमर उजाला ब्यूरो
औरैया। जिले के सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद शुरू हो गई। जिला खाद्य एवं विपणन विभाग ने सभी क्रय केंद्रों को बैनर, बारदाना, स्टेशनरी, इलेक्ट्रानिक कांटा आदि आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा दिए हैं। साथ ही निर्देश दिए हैं कि हर दिन नियमित रूप से क्रय केंद्र खोले जाएं।
धान खरीद के लिए जनपद में 17 केंद्र खोले गए हैं। इनमें खाद्य विभाग के 2, पीसीएफ के 7, कर्मचारी कल्याण निगम के 3 और यूपीएसएस व यूपी एग्रो क्रय एजेंसी ने 1-1 क्रय केंद्र खोले हैं। खाद्य विभाग ने अपने केंद्रों को 20 लाख, पीसीएफ ने सात लाख, यूपी एग्रो ने 5 लाख, यूपीएसएस ने 20 लाख रुपये का बजट जारी किया है। केंद्रों पर क्रय प्रभारी तो नियुक्त किए ही हैं। जरूरत पड़ने पर सहायकों की भी व्यवस्था होगी। धान की खरीद इस बार 31 जनवरी तक ही की जाएगी। भुगतान आरटीजीएस चेक के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में किया जाएगा, जबकि सहकारी समितियों के माध्यम से होने वाली खरीद का भुगतान किसानों को उनके बैंक एकाउंट की चेक के जरिये किया जाएगा। सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1360 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। खाद्य एवं विपणन विभाग ने किसानों से कहा कि फसल लाने से 10 दिन पहले नजदीक के क्रय केंद्र पर जोत बही, चकबंदी के दायरे में आए किसान जमीन की खसरा-खतौनी लेकर क्रय प्रभारी से नि:शुल्क टोकन प्राप्त कर लें। फसल क्रय केंद्र पर लाने से पहले उसे धूप में ठीक से सुखा लें।
धान खरीद के लिए क्रय एजेंसियों को नियमित केंद्र खोलने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही क्रय केंद्रों पर सभी संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। किसान धान बेचने के लिए टोकन प्राप्त कर लें।
सचिन कुमार, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी।