{"_id":"32-141416","slug":"Auraiya-141416-32","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u093e\u0930\u094d\u092f \u092e\u0947\u0902 \u0922\u093f\u0932\u093e\u0908 \u0928 \u092c\u0930\u0924\u0947\u0902 \u0903\u0907\u0930\u0936\u093e\u0926","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
कार्य में ढिलाई न बरतें ःइरशाद
Auraiya
Published by:
Updated Thu, 11 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
औरैया। जिला पंचायत सभागार में बुधवार को सिंचाई बंधु की बैठक हुई, जिसमें किसानों की समस्याएं सुनी गईं। जिला पंचायत अध्यक्ष मो. इरशाद ने कहा कि अधिकारी जल्द ही समस्याओं का निस्तारण करें। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी।
उन्होंने नहराें की कटिंग एवं टेल तक पानी पहुंचने की समस्याआें, नहराें, नालों की सिल्ट सफाई का विवरण, नहराें के रोस्टर के अनुसार चलने की समस्याएं, नहराें के कुलावाें की व्यवस्था संबंधी समस्याएं एजेंडे पर चर्चा की। जहरौलिया के ग्रामीणाें की शिकायत पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने दयालपुर से जहरौलिया चपटा कुंआ के पास टूटी पुलिया के निर्माण कराने का निर्देश दिया। पाता स्टेशन से कन्हाें नाला तक की सफाई के संबंध में अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड औरैया द्वारा बताया गया कि कन्हाें नाला की सफाई का कार्य प्रगति पर है। समरथपुर के ग्रामीणाें ने एक सप्ताह से बंबा का पानी गांव में भरे होने की जानकारी दी। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिया। आनेपुर के प्रधान ने पुलिया निर्माण कराने, राजकीय नलकूपों के संचालन सहीं तरीके से कराने की मांग की। किसानाें ने बिजली व्यवस्था ठीक कराने एवं बंद पड़े नलकूपाें की जानकारी अध्यक्ष को दी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारी को जल्दी से जल्दी कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में सिंचाई अभियंता बीके निरंजन, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, एसडीओ विद्युत गजेंद्र सिंह, जेके शर्मा अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड भोगनीपुर, अनुज यादव, नुरुद्दीन आदि मौजूद रहे।
औरैया। जिला पंचायत सभागार में बुधवार को सिंचाई बंधु की बैठक हुई, जिसमें किसानों की समस्याएं सुनी गईं। जिला पंचायत अध्यक्ष मो. इरशाद ने कहा कि अधिकारी जल्द ही समस्याओं का निस्तारण करें। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी।
उन्होंने नहराें की कटिंग एवं टेल तक पानी पहुंचने की समस्याआें, नहराें, नालों की सिल्ट सफाई का विवरण, नहराें के रोस्टर के अनुसार चलने की समस्याएं, नहराें के कुलावाें की व्यवस्था संबंधी समस्याएं एजेंडे पर चर्चा की। जहरौलिया के ग्रामीणाें की शिकायत पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने दयालपुर से जहरौलिया चपटा कुंआ के पास टूटी पुलिया के निर्माण कराने का निर्देश दिया। पाता स्टेशन से कन्हाें नाला तक की सफाई के संबंध में अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड औरैया द्वारा बताया गया कि कन्हाें नाला की सफाई का कार्य प्रगति पर है। समरथपुर के ग्रामीणाें ने एक सप्ताह से बंबा का पानी गांव में भरे होने की जानकारी दी। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिया। आनेपुर के प्रधान ने पुलिया निर्माण कराने, राजकीय नलकूपों के संचालन सहीं तरीके से कराने की मांग की। किसानाें ने बिजली व्यवस्था ठीक कराने एवं बंद पड़े नलकूपाें की जानकारी अध्यक्ष को दी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारी को जल्दी से जल्दी कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में सिंचाई अभियंता बीके निरंजन, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, एसडीओ विद्युत गजेंद्र सिंह, जेके शर्मा अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड भोगनीपुर, अनुज यादव, नुरुद्दीन आदि मौजूद रहे।