पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
दिबियापुर ( औरैया )। कंचौसी बाजार स्थित स्कूल से गणतंत्र दिवस पर घर लौट रहे 10 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है। थानापुलिस का कहना है कि अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें सक्रिय कर दीं गईं हैं।
सुरेश बाबू पुत्र पट्टू निवासी दौहीं ने मुकदमा पंजीकृत कराया है कि उसका बेटा रामजी, बांके बिहारी कान्वेंट स्कूल कंचौसी बाजार में कक्षा दो का छात्र है। 26 जनवरी को रामजी अपने साथियों के साथ गांव वापस लौट रहा था। रास्ते में दो बाइकों पर सवार लोग बच्चों को मिले। एक बाइक का रंग लाल और दूसरी का रंग पीला था। पीली मोटरसाइकिल के चालक ने ओमजी पुत्र सुरेश बाबू, अजय पुत्र सियाराम एवं अंकुर पुत्र कल्लू निवासी दौहीं को बैठा लिया। लाल बाइक के चालक ने उसके पुत्र रामजी को बैठा लिया। सुरेश के अनुसार पीली बाइक के चालक ने तीनों बच्चों को कुछ दूर आगे ले जाकर छोड़ दिया जबकि लाल बाइक का चालक उसके पुत्र रामजी को लेकर ग्राम कमलापत का पुर्वा की ओर चला गया। तीनों बच्चे तो घर पर पहुंच गए जबकि उसका बेटा रामजी घर नहीं पहुंचा। सुरेश ने लाल बाइक के अज्ञात चालक के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराया है।
दिबियापुर ( औरैया )। कंचौसी बाजार स्थित स्कूल से गणतंत्र दिवस पर घर लौट रहे 10 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है। थानापुलिस का कहना है कि अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें सक्रिय कर दीं गईं हैं।
सुरेश बाबू पुत्र पट्टू निवासी दौहीं ने मुकदमा पंजीकृत कराया है कि उसका बेटा रामजी, बांके बिहारी कान्वेंट स्कूल कंचौसी बाजार में कक्षा दो का छात्र है। 26 जनवरी को रामजी अपने साथियों के साथ गांव वापस लौट रहा था। रास्ते में दो बाइकों पर सवार लोग बच्चों को मिले। एक बाइक का रंग लाल और दूसरी का रंग पीला था। पीली मोटरसाइकिल के चालक ने ओमजी पुत्र सुरेश बाबू, अजय पुत्र सियाराम एवं अंकुर पुत्र कल्लू निवासी दौहीं को बैठा लिया। लाल बाइक के चालक ने उसके पुत्र रामजी को बैठा लिया। सुरेश के अनुसार पीली बाइक के चालक ने तीनों बच्चों को कुछ दूर आगे ले जाकर छोड़ दिया जबकि लाल बाइक का चालक उसके पुत्र रामजी को लेकर ग्राम कमलापत का पुर्वा की ओर चला गया। तीनों बच्चे तो घर पर पहुंच गए जबकि उसका बेटा रामजी घर नहीं पहुंचा। सुरेश ने लाल बाइक के अज्ञात चालक के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराया है।