औरैया। डिपो परिसर में रविवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर निगम के तमाम कर्मचारी संगठनों की बैठक हुई। इसमें कर्मचारी संगठनों ने गत दिवस साथी चालक के साथ हुई पिटाई की निंदा करते हुए रोडवेज कर्मियों ने डग्गामार वाहनों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। रोडवेजकर्मी चार फरवरी को एसपी से मिलकर इस पर अंकुश लगाने की मांग करेंगे।
गत दिवस जबरन सवारियां बैठाने का विरोध करने पर डग्गामार वाहन चालकों ने रोडवेज के चालक श्यामा चरन की पिटाई कर दी थी। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के शाखाध्यक्ष एचएन पांडेय ने कहा कि चालक श्यामाचरन के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही डिपो परिक्षेत्र से डग्गामार वाहनों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। आरएन दुबे, समसुल खां, मनोज मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे। ब्यूरो
औरैया। डिपो परिसर में रविवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर निगम के तमाम कर्मचारी संगठनों की बैठक हुई। इसमें कर्मचारी संगठनों ने गत दिवस साथी चालक के साथ हुई पिटाई की निंदा करते हुए रोडवेज कर्मियों ने डग्गामार वाहनों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। रोडवेजकर्मी चार फरवरी को एसपी से मिलकर इस पर अंकुश लगाने की मांग करेंगे।
गत दिवस जबरन सवारियां बैठाने का विरोध करने पर डग्गामार वाहन चालकों ने रोडवेज के चालक श्यामा चरन की पिटाई कर दी थी। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के शाखाध्यक्ष एचएन पांडेय ने कहा कि चालक श्यामाचरन के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही डिपो परिक्षेत्र से डग्गामार वाहनों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। आरएन दुबे, समसुल खां, मनोज मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे। ब्यूरो