औरैया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिलाधिकारी एसराज लिंगम ने तिलक महाविद्यालय से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के बाद महाविद्यालय सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी से पूर्व तिलक स्टेडियम में अपर जिलाधिकारी लालमणि मिश्रा ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवान किया।
जिलाधिकारी एसराज लिगंम ने कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने अधिकारों को जाने और निष्पक्ष, निर्भीक होकर अपने मताधिकार का स्वतंत्र रूप से प्रयोग करके देश को अच्छा प्रति निधित्व प्रदान करें। कहा कि हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था उच्च कोटि की है जिसकी सराहना विश्व के तमाम देश करते है। उन्हाेंने कहा कि आज हम जागरूक नागरिक है और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशाें के अनुपालन में पूरे प्रदेश में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिलाधिकारी ने तिलक महाविद्यालय सभागार में नये मतदाताओं कोपहचान पत्रों का वितरण कराये। इससे पहले तिलक स्टेडियम से मैराथन दौड़ हुई। इसको अपर जिलाधिकारी लालमणि मिश्र द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। जो तिलक नगर से होकर, सुभाष चौक से होती हुई दिबियापुर रोड स्थित दर्शन महाविद्यालय तक पहुंचकर वापस तिलक स्टेडियम में आकर समाप्त हुई। इसमें प्रथम स्थान पर शाहजहांपुर निवासी बीपीएड छात्र बृजेश कुमार, द्वितीय स्थान पर बीपीएड छात्र संजय कुमार राजपूत तथा तृतीय स्थान पर गौरव तिवारी और चौथे स्थान पर बीपीएड छात्र सुरभि निगम रही। जिन्हें जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र व शील्ड दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजय कक्कड़, उपजिलाधिकारी सदर सीएल सोनकर, जिला विद्यालय निरीक्षक रामनयन, बीएसए महेश कुमार गुप्ता, युवा कल्याण अधिकारी विकास यादव, सीओ सिटी विद्यासागर मिश्रा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इनसेट
मतदान करना हर भारतीय का हक
औरैया। जनपद न्यायालय में भारत निर्वाचन आयोग के आवाहन पर गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इसमें प्रभारी जनपद न्यायाधीश महेंद्र सिंह ने सभी न्यायिक अधिकारियाें एवं कर्मचारियाें को शपथ दिलाई। प्रभारी जिला जज महेंद्र सिंह ने कहा कि हर भारतीय नागरिक को मतदान करने का हक है। इससे वह देश को बढ़िया सरकार देता है। इस मौके पर एडीजे के.पी सिंह, पीयूष वर्मा, सीजेएम जगन्नाथ मिश्रा, सिविल जज सी.डि. कुसुमलता राठौर आदि मौजूद रहे।
मतदान के फायदे बताए
मुरादगंज (औरैया)। अजीतमल ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ककरैया में ग्राम प्रधान जय नारायण तिवारी ने नए मतदाताओं को शपथ दिलाई। तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता को अपने मत का उपयोग करने का अधिकार है। उन्होंने 18 वर्ष की आयु के नए जुड़े मतदाताओं को लोकतंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर बीएलओ रवींद्र अवस्थी ने नए मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में नितिन दीक्षित, उदय नारायण, कमलेश कुमारी, मोहर सिंह, सायराबानो, आरती, आदि मौजूद थे। इसके अलावा ग्राम हैदरपुर में बीएलओ संजय कुमार ने नए मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित किए।
दो सौ नए मतदाताओं को मिले पहचान पत्र
अजीतमल (औरैया)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कसबे में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रघुनाथ शरण ने नए मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी एके वैश्य ने मतदान का महत्व बताया। पर्यावरण विद् भगवत विश्नोई ने सभी नए मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन के समाज हित में ईमानदार एवं विकास के लिए तत्पर प्रत्याशियों को मत देने की सीख दी। इस मौके पर लगभग 200 नए मतदाता एवं बीएलओ व बीआरसी अजीतमल के खंड शिक्षा अधिकारी विनोद पांडेय भी उपस्थित रहे।