पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
औरैया। भारत में अस्पृश्यता एक ऐतिहासिक अध्ययन पुस्तक पर अमृतलाल नागर सम्मानित सदर तहसील के एसडीएम छेदीलाल सोनकर ने कुछ पल अमर उजाला के साथ बांटे। इस दौरान उनकी आंखे खुशी से छलक उठीं। सोनकर ने बताया कि इस शोध में मध्य कालीन एवं आधुनिक भारत के अस्पृश्य व उपेक्षित समाज के ऐतिहासिक दस्तावेज, मानव अधिकार एवं स्त्री विमर्श व ग्रामीण विकास की चुनौतियाें का बताया है। इसी पुस्तक पर सोनकर को महादेवी वर्मा कामना श्री सम्मान 2012 से छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने नवाजा है। अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन में समन्वय श्री उपाधि 2012 से भी विभूषित किया गया है।
इनसेट
डॉ. सीएल सोनकर, एसडीएम, सदर औरैया
जन्म : 1968, जैनपुर गांव (फतेहपुर, बिंदकी)
पिता : हीरा लाल (किसान)
माता : सहरानी
भाई : धर्म प्रकाश(खंड शिक्षा अधिकारी ), आर्य प्रकाश (क्रिमिनल लॉयर)
शिक्षा : प्रारंभिक शिक्षा जाफराबाद के सरकारी विद्यालय, दयानंद इंटर कालेज बिंदकी से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से राजनीतिशास्त्र व दर्शनशास्त्र और प्राचीन इतिहास में स्नातक, प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व से परास्नातक, भारत वर्षीय आर्य विद्या परिषद अजमेर राजस्थान से विद्या विशारद, हिन्दी साहित्य सम्मेलन से साहित्य रत्न, इलाहाबाद विश्व विद्यालय से एलएलबी, डा.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद से पीएचडी एवं उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद से एमबीए की डिग्री।
औरैया। भारत में अस्पृश्यता एक ऐतिहासिक अध्ययन पुस्तक पर अमृतलाल नागर सम्मानित सदर तहसील के एसडीएम छेदीलाल सोनकर ने कुछ पल अमर उजाला के साथ बांटे। इस दौरान उनकी आंखे खुशी से छलक उठीं। सोनकर ने बताया कि इस शोध में मध्य कालीन एवं आधुनिक भारत के अस्पृश्य व उपेक्षित समाज के ऐतिहासिक दस्तावेज, मानव अधिकार एवं स्त्री विमर्श व ग्रामीण विकास की चुनौतियाें का बताया है। इसी पुस्तक पर सोनकर को महादेवी वर्मा कामना श्री सम्मान 2012 से छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने नवाजा है। अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन में समन्वय श्री उपाधि 2012 से भी विभूषित किया गया है।
इनसेट
डॉ. सीएल सोनकर, एसडीएम, सदर औरैया
जन्म : 1968, जैनपुर गांव (फतेहपुर, बिंदकी)
पिता : हीरा लाल (किसान)
माता : सहरानी
भाई : धर्म प्रकाश(खंड शिक्षा अधिकारी ), आर्य प्रकाश (क्रिमिनल लॉयर)
शिक्षा : प्रारंभिक शिक्षा जाफराबाद के सरकारी विद्यालय, दयानंद इंटर कालेज बिंदकी से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से राजनीतिशास्त्र व दर्शनशास्त्र और प्राचीन इतिहास में स्नातक, प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व से परास्नातक, भारत वर्षीय आर्य विद्या परिषद अजमेर राजस्थान से विद्या विशारद, हिन्दी साहित्य सम्मेलन से साहित्य रत्न, इलाहाबाद विश्व विद्यालय से एलएलबी, डा.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद से पीएचडी एवं उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद से एमबीए की डिग्री।