गौरीगंज (अमेठी)। जिले में शुक्रवार को 14 केंद्रों के 17 प्वाइंट 1211 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। 356 स्वास्थ्य कर्मी टीका लगवाने नहीं पहुंचे। टीका लगवाने के बाद सभी को 30 मिनट तक अलग कक्ष में बैठाया गया। उनमें से किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई।
टीकाकरण के लिए सिंहपुर, शाहगढ़, अमेठी, भादर, भेटुआ, संग्रामपुर, मुसाफिरखाना, गौरीगंज, जगदीशपुर, फुरसतगंज, बाजार शुकुल व जामो सीएचसी पर एक-एक तिलोई में दो तथा मुंशीगंज स्थित संजय गाधी अस्पताल में तीन प्वाइंट बनाए गए थे।
प्रत्येक केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण के लिए पूर्व से ही चिन्हित थे। सुबह दस बजे समारोह पूर्वक टीकाकरण कार्य शुरू किया गया। टीका लगाने के बाद सभी को प्रतीक्षा कक्ष में 30 मिनट तक बैठाया गया। हालांकि किसी भी केंद्र पर टीका लगवाने के बाद किसी को भी कोई परेशानी नहीं हुई।
जिला प्रतिरक्षण अधिकरी डॉ. सीएस अग्रवाल ने बताया कि 1,211 लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। सीएमओ डॉ. आशुतोष दुबे के मुताबिक किसी को भी टीका लगवाने के बाद कोई दिक्कत नहीं हुई। अगला टीकाकरणचार व पांच फरवरी को आयोजित होगा।
गौरीगंज (अमेठी)। जिले में शुक्रवार को 14 केंद्रों के 17 प्वाइंट 1211 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। 356 स्वास्थ्य कर्मी टीका लगवाने नहीं पहुंचे। टीका लगवाने के बाद सभी को 30 मिनट तक अलग कक्ष में बैठाया गया। उनमें से किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई।
टीकाकरण के लिए सिंहपुर, शाहगढ़, अमेठी, भादर, भेटुआ, संग्रामपुर, मुसाफिरखाना, गौरीगंज, जगदीशपुर, फुरसतगंज, बाजार शुकुल व जामो सीएचसी पर एक-एक तिलोई में दो तथा मुंशीगंज स्थित संजय गाधी अस्पताल में तीन प्वाइंट बनाए गए थे।
प्रत्येक केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण के लिए पूर्व से ही चिन्हित थे। सुबह दस बजे समारोह पूर्वक टीकाकरण कार्य शुरू किया गया। टीका लगाने के बाद सभी को प्रतीक्षा कक्ष में 30 मिनट तक बैठाया गया। हालांकि किसी भी केंद्र पर टीका लगवाने के बाद किसी को भी कोई परेशानी नहीं हुई।
जिला प्रतिरक्षण अधिकरी डॉ. सीएस अग्रवाल ने बताया कि 1,211 लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। सीएमओ डॉ. आशुतोष दुबे के मुताबिक किसी को भी टीका लगवाने के बाद कोई दिक्कत नहीं हुई। अगला टीकाकरणचार व पांच फरवरी को आयोजित होगा।