अंबेडकरनगर। समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जिले के चार विधायकों को शामिल किया गया है। पूर्व मंत्री रामअचल राजभर व लालजी वर्मा को राष्ट्रीय महासचिव जबकि पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा व पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। संगठन में जिले को महत्व दिए जाने का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रविवार को बढ़ चढ़कर स्वागत किया।
बीते विधानसभा चुनाव में जब सपा का प्रदर्शन प्रदेश में आशा के अनुरूप नहीं रहा था तब अंबेडकरनगर जनपद की सभी पांच सीटों पर अप्रत्याशित रूप से सपा प्रत्याशियों की जीत हुई थी। इसके बाद से ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा पांचों विधायकों को महत्व दिया जा रहा है।
इसी क्रम में अब रविवार को घोषित 62 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जिले के चार वरिष्ठ नेताओं को विशेष महत्व दिया गया है। पार्टी ने अकबरपुर विधायक व पूर्व मंत्री रामअचल राजभर तथा कटेहरी विधायक व पूर्व मंत्री लालजी वर्मा को राष्ट्रीय महासचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
इसके साथ ही टांडा विधायक व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा तथा पूर्व सांसद व आलापुर विधायक त्रिभुवनदत्त को राष्ट्रीय सचिव बना दिया गया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इन नेताओं के मनोनयन से कार्यकर्ताओं व नेताओं में नए उत्साह का संचार हुआ है।
आलापुर कार्यालय पर रविवार को कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव त्रिभुवनदत्त का स्वागत कर मिष्ठान वितरित किया। अकबरपुर, जलालपुर, टांडा व कटेरहरी में भी कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाईं और एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई।