लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ambedkar Nagar News ›   NA

Ambedkar Nagar News: राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चार सपा विधायक शामिल

संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर Updated Mon, 30 Jan 2023 01:59 PM IST
NA
अंबेडकरनगर। समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जिले के चार विधायकों को शामिल किया गया है। पूर्व मंत्री रामअचल राजभर व लालजी वर्मा को राष्ट्रीय महासचिव जबकि पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा व पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। संगठन में जिले को महत्व दिए जाने का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रविवार को बढ़ चढ़कर स्वागत किया।





बीते विधानसभा चुनाव में जब सपा का प्रदर्शन प्रदेश में आशा के अनुरूप नहीं रहा था तब अंबेडकरनगर जनपद की सभी पांच सीटों पर अप्रत्याशित रूप से सपा प्रत्याशियों की जीत हुई थी। इसके बाद से ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा पांचों विधायकों को महत्व दिया जा रहा है।





इसी क्रम में अब रविवार को घोषित 62 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जिले के चार वरिष्ठ नेताओं को विशेष महत्व दिया गया है। पार्टी ने अकबरपुर विधायक व पूर्व मंत्री रामअचल राजभर तथा कटेहरी विधायक व पूर्व मंत्री लालजी वर्मा को राष्ट्रीय महासचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।




इसके साथ ही टांडा विधायक व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा तथा पूर्व सांसद व आलापुर विधायक त्रिभुवनदत्त को राष्ट्रीय सचिव बना दिया गया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इन नेताओं के मनोनयन से कार्यकर्ताओं व नेताओं में नए उत्साह का संचार हुआ है।




आलापुर कार्यालय पर रविवार को कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव त्रिभुवनदत्त का स्वागत कर मिष्ठान वितरित किया। अकबरपुर, जलालपुर, टांडा व कटेरहरी में भी कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाईं और एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;