अंबेडकरनगर। स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 1179 मरीजों का इलाज हुआ। 350 लोगों की कोविड जांच की गई जबकि 353 पात्रों का गोल्डन कार्ड बनाया गया।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में बेहतर इलाज की उम्मीद में मरीजों का तीमारदारों के साथ स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला रविवार सुबह से ही शुरू हो गया।
29 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मेले में कुल 1179 मरीजों का इलाज किया गया। मरीजों के बेहतर इलाज के लिए कुल 88 चिकित्सक व 157 पैरा मेडिकल स्टॉफ की तैनाती रही।
मरीजों को आवश्यकतानुसार दवाएं देने के साथ ही जांच भी की गई। मेले के नोडल अधिकारी डॉ. संजय वर्मा ने बताया कि जिन 1179 मरीजों का इलाज हुआ है, उनमें 561 महिला, 596 पुरुष व 22 बाल रोगी शामिल हैं। 350 लोगों की कोविड जांच हुई जबकि 353 पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाए गए।
हरिपुर जगदीशपुर निवासी रामउजागिर पीएचसी मोहसिनपुर मंसूरपुर में इलाज के लिए पहुंचे थे। कहा कि पेट में दर्द है। रविवार होने के चलते जिला अस्पताल में ओपीडी बंद थी। ऐसे में यहां पहुंचकर इलाज कराया। यदि मेले का आयोजन न होता तो बेहतर इलाज के लिए भटकना पड़ता। मरीजों के लिए यह मेला वरदान साबित हो रहा है।
मोहसिनपुर मंसूरपुर स्थित पीएचसी पर इलाज के लिए पहुंचीं मखदूमपुर निवासी अनुराधा ने कहा कि भूख नहीं लगती है। कई दिनों से यह समस्या है। रविवार के अवकाश के बीच बेहतर इलाज की उम्मीद लेकर पीएचसी आईं। निराशा भी नहीं हुई। चिकित्सक ने बहुत अच्छे ढंग से समस्या सुनी और दवा भी दी।