जलालपुर। पट्टी चौराहे पर सोमवार रात आग लगने से सात दुकानें जल गईं। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। तब तक आग ने सात दुकानों को चपेट में ले लिया। आग के कारण बाजार में घंटों अफरातफरी रही। घटना से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका है। पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के पट्टी गांव निवासी कुछ लोग पट्टी चौराहे पर गुमटी रखकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। सोमवार रात अज्ञात कारणों से चौराहे पर ध्रुव पुत्र शिवपूजन की गुमटी से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। गुमटी में लगभग दो हजार रुपये से अधिक के अंडे आदि रखे थे। इसकी जानकारी जब तक बाजार के अन्य लोगों को होती तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। बगल में अंडे की दुकान करने वाले बृजकुमार की गुमटी भी आग की चपेट में आ गई। इसके बाद पान की दुकान करने वाले गिरजाशंकर की गुमटी, किराने की दुकान करने वाले बाबूलाल की गुमटी, सैलून की दुकान करने वाले संदीप, किराना व अंडे की दुकान करने वाले ज्ञानचन्द्र, जनरल स्टोर की दुकान करने वाली शबनम व एक अन्य गुमटी भी खाक हो गई। बड़ी संख्या में बाजारवासी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए। आग की विभीषिका देख बाजारवासियों ने घटना की सूचना जलालपुर फायर ब्रिगेड टीम को दी। जब तक टीम घटना स्थल पहुंची तब तक बाजारवासी काफी हद तक आग पर काबू पा चुके थे। बाद में फायरकर्मियों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया। घटना से पीड़ितों को लगभग 3 लाख रुपये की क्षति पहुुंची है। गुमटियों की सहारे दुकान चलाने वाले पीड़ितों ने प्रशासन से सहायता की मांग की है।
जलालपुर। पट्टी चौराहे पर सोमवार रात आग लगने से सात दुकानें जल गईं। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। तब तक आग ने सात दुकानों को चपेट में ले लिया। आग के कारण बाजार में घंटों अफरातफरी रही। घटना से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका है। पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के पट्टी गांव निवासी कुछ लोग पट्टी चौराहे पर गुमटी रखकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। सोमवार रात अज्ञात कारणों से चौराहे पर ध्रुव पुत्र शिवपूजन की गुमटी से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। गुमटी में लगभग दो हजार रुपये से अधिक के अंडे आदि रखे थे। इसकी जानकारी जब तक बाजार के अन्य लोगों को होती तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। बगल में अंडे की दुकान करने वाले बृजकुमार की गुमटी भी आग की चपेट में आ गई। इसके बाद पान की दुकान करने वाले गिरजाशंकर की गुमटी, किराने की दुकान करने वाले बाबूलाल की गुमटी, सैलून की दुकान करने वाले संदीप, किराना व अंडे की दुकान करने वाले ज्ञानचन्द्र, जनरल स्टोर की दुकान करने वाली शबनम व एक अन्य गुमटी भी खाक हो गई। बड़ी संख्या में बाजारवासी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए। आग की विभीषिका देख बाजारवासियों ने घटना की सूचना जलालपुर फायर ब्रिगेड टीम को दी। जब तक टीम घटना स्थल पहुंची तब तक बाजारवासी काफी हद तक आग पर काबू पा चुके थे। बाद में फायरकर्मियों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया। घटना से पीड़ितों को लगभग 3 लाख रुपये की क्षति पहुुंची है। गुमटियों की सहारे दुकान चलाने वाले पीड़ितों ने प्रशासन से सहायता की मांग की है।