{"_id":"149-62719","slug":"AmbedkarNagar-62719-149","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u093e\u0928\u0940 \u0938\u0947 \u092d\u0930\u0947 \u0917\u0921\u094d\u0922\u0947 \u092e\u0947\u0902 \u0917\u093f\u0930\u0915\u0930 \u092f\u0941\u0935\u0915 \u0915\u0940 \u092e\u094c\u0924 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
पानी से भरे गड्ढे में गिरकर युवक की मौत
AmbedkarNagar
Published by:
Updated Thu, 11 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
सेनपुर। भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर गांव निवासी एक युवक बाइक से सड़क के किनारे स्थित गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते मेें उसने दम तोड़ दिया। महमदपुर गांव निवासी रामनाथ (25) पुत्र खुद्दी विश्वकर्मा मंगलवार देर सायं मिझौड़ा बाजार से घर जा रहा था। वह जिस मार्ग से होकर जा रहा था, उसके दोनों तरफ जेसीबी से खोद कर मिट्टी निकाली गई थी जिससे गहरा गड्ढा बन गया है। बारिश की वजह से उसमें पानी भर गया है। वह मिझौड़ा बाजार से कुछ आगे छीतननट्टी पहुंचा था कि अचानक उसकी बाइक कीचड़ से बेकाबू हो गई और वह बाइक समेत गड्ढे में चला गया। पानी अधिक होने से वह डूब गया। राहगीरों ने उसे गंभीर हाल में बाहर निकाला। एंबुलेंस उसे जिला चिकित्सालय के लिए ला रही थी, कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सेनपुर। भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर गांव निवासी एक युवक बाइक से सड़क के किनारे स्थित गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते मेें उसने दम तोड़ दिया। महमदपुर गांव निवासी रामनाथ (25) पुत्र खुद्दी विश्वकर्मा मंगलवार देर सायं मिझौड़ा बाजार से घर जा रहा था। वह जिस मार्ग से होकर जा रहा था, उसके दोनों तरफ जेसीबी से खोद कर मिट्टी निकाली गई थी जिससे गहरा गड्ढा बन गया है। बारिश की वजह से उसमें पानी भर गया है। वह मिझौड़ा बाजार से कुछ आगे छीतननट्टी पहुंचा था कि अचानक उसकी बाइक कीचड़ से बेकाबू हो गई और वह बाइक समेत गड्ढे में चला गया। पानी अधिक होने से वह डूब गया। राहगीरों ने उसे गंभीर हाल में बाहर निकाला। एंबुलेंस उसे जिला चिकित्सालय के लिए ला रही थी, कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।