महरुआ। थाना क्षेत्र के अभयचंदपुर गांव स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान से दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये कीमत का सामान पार कर दिया। यह घटना महरुआ थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई, और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। बरामदपुर जरियारी निवासी शैलेंद्र मिश्र अभयचंदपुर गांव में पार्थेष नाम से कोचिंग संस्थान चलाते हैं। मंगलवार सुबह वह कोचिंग खोलने के लिए पहुंचे तो दोनों कमरों के दरवाजे टूटे थे। कमरों में रखे 40 डेक्स व 40 बेंच समेत लगभग दो दर्जन लकड़ी व प्लास्टिक की कुर्सियां गायब थी। उपस्थिति रजिस्टर व अन्य कागजात आग के हवाले कर दिए गए थे। उन्होंने इसकी सूचना महुरुआ एसओ को दी। सूचना के बाद भी काफी देर तक कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इस पर उन्होंने थाने पहुंचकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी। संचालक ने बताया कि इस घटना से लगभग डेढ़ लाख रुपये की क्षति हुई है। घटना महरुआ थाने से लगभग 500 मीटर दूर हुई और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। एसओ जयशंकर सिंह ने कहा कि छानबीन की जा रही है।
महरुआ। थाना क्षेत्र के अभयचंदपुर गांव स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान से दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये कीमत का सामान पार कर दिया। यह घटना महरुआ थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई, और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। बरामदपुर जरियारी निवासी शैलेंद्र मिश्र अभयचंदपुर गांव में पार्थेष नाम से कोचिंग संस्थान चलाते हैं। मंगलवार सुबह वह कोचिंग खोलने के लिए पहुंचे तो दोनों कमरों के दरवाजे टूटे थे। कमरों में रखे 40 डेक्स व 40 बेंच समेत लगभग दो दर्जन लकड़ी व प्लास्टिक की कुर्सियां गायब थी। उपस्थिति रजिस्टर व अन्य कागजात आग के हवाले कर दिए गए थे। उन्होंने इसकी सूचना महुरुआ एसओ को दी। सूचना के बाद भी काफी देर तक कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इस पर उन्होंने थाने पहुंचकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी। संचालक ने बताया कि इस घटना से लगभग डेढ़ लाख रुपये की क्षति हुई है। घटना महरुआ थाने से लगभग 500 मीटर दूर हुई और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। एसओ जयशंकर सिंह ने कहा कि छानबीन की जा रही है।