{"_id":"40674","slug":"AmbedkarNagar-40674-149","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0932\u0942\u091f \u0915\u0940 \u0915\u0908 \u0935\u093e\u0930\u0926\u093e\u0924 \u092e\u0947\u0902 \u092d\u0940 \u0936\u093e\u092e\u093f\u0932 \u0925\u0947 \u092c\u0926\u092e\u093e\u0936","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
लूट की कई वारदात में भी शामिल थे बदमाश
AmbedkarNagar
Updated Sat, 18 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
अंबेडकरनगर। जलालपुर में लूट के बाद पकड़े गए बदमाशों ने जिले में बीते दिनों हुई लूट की दो अन्य वारदातों व एक जानलेवा हमले के मामले में अपना हाथ होना स्वीकार किया है। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जलालपुर में लूट के बाद भाग रहे एक बदमाश बल्लू उर्फ बलराम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया था, जबकि टांडा क्षेत्र के तीन अन्य बदमाशों वीरबहादुर, अब्दुल्ला व अयान को लूट की रकम के साथ मालीपुर चौराहे से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस घटना में एक बाइक व एक स्कार्पियो जीप भी बरामद की थी। अंबेडकरनगर व आजमगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई पर पुलिस महानिदेशक ने 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी, जबकि जिले की पुलिस के लिए अलग से एसपी गोविंद अग्रवाल ने 5 हजार रुपये का इनाम देने का निर्णय लिया था। देर रात्रि तीनों बदमाशों से पुलिस अधिकारियों ने सघन पूछताछ की। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एसपी गोविंद अग्रवाल ने बताया कि तीनों बदमाश अत्यंत शातिर हैं। उन्होंने 23 जून को अलीगंज टांडा निवासी शराब सेल्समैन बृजेंद्र पांडेय से टांडा में सम्हरिया मोड़ पर 60 हजार 600 रुपये की लूट की थी। 30 जून को जिला मुख्यालय पर एक निजी फाइनेंस कंपनी से हुई 5 लाख 47 हजार रुपये की लूट मामले में भी इन्हीं बदमाशों ने अपना हाथ होना स्वीकार किया है। एसपी ने बताया कि उस समय जब बदमाशों का पीछा किया गया था, तो कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि कुछ बदमाश इल्तिफातगंज मार्ग पर खड़ी एक स्कार्पियो जीप में सवार होकर फरार हो गए थे। इसी स्कार्पियो जीप का प्रयोग इस बार भी जलालपुर की लूट में किया गया। एसपी ने बताया कि बीते दिनों जेपी सीमेंट के ठेकेदार रवि शर्मा एवं उनके चालक को गोली मारने में भी इसी गैंग का हाथ था। बदमाशों ने बताया कि उन्होंने लूट के लिए ठेकेदार पर गोली चलाई थी। एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद तीनों अभियुक्तों का चालान कर दिया गया।
अंबेडकरनगर। जलालपुर में लूट के बाद पकड़े गए बदमाशों ने जिले में बीते दिनों हुई लूट की दो अन्य वारदातों व एक जानलेवा हमले के मामले में अपना हाथ होना स्वीकार किया है। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जलालपुर में लूट के बाद भाग रहे एक बदमाश बल्लू उर्फ बलराम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया था, जबकि टांडा क्षेत्र के तीन अन्य बदमाशों वीरबहादुर, अब्दुल्ला व अयान को लूट की रकम के साथ मालीपुर चौराहे से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस घटना में एक बाइक व एक स्कार्पियो जीप भी बरामद की थी। अंबेडकरनगर व आजमगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई पर पुलिस महानिदेशक ने 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी, जबकि जिले की पुलिस के लिए अलग से एसपी गोविंद अग्रवाल ने 5 हजार रुपये का इनाम देने का निर्णय लिया था। देर रात्रि तीनों बदमाशों से पुलिस अधिकारियों ने सघन पूछताछ की। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एसपी गोविंद अग्रवाल ने बताया कि तीनों बदमाश अत्यंत शातिर हैं। उन्होंने 23 जून को अलीगंज टांडा निवासी शराब सेल्समैन बृजेंद्र पांडेय से टांडा में सम्हरिया मोड़ पर 60 हजार 600 रुपये की लूट की थी। 30 जून को जिला मुख्यालय पर एक निजी फाइनेंस कंपनी से हुई 5 लाख 47 हजार रुपये की लूट मामले में भी इन्हीं बदमाशों ने अपना हाथ होना स्वीकार किया है। एसपी ने बताया कि उस समय जब बदमाशों का पीछा किया गया था, तो कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि कुछ बदमाश इल्तिफातगंज मार्ग पर खड़ी एक स्कार्पियो जीप में सवार होकर फरार हो गए थे। इसी स्कार्पियो जीप का प्रयोग इस बार भी जलालपुर की लूट में किया गया। एसपी ने बताया कि बीते दिनों जेपी सीमेंट के ठेकेदार रवि शर्मा एवं उनके चालक को गोली मारने में भी इसी गैंग का हाथ था। बदमाशों ने बताया कि उन्होंने लूट के लिए ठेकेदार पर गोली चलाई थी। एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद तीनों अभियुक्तों का चालान कर दिया गया।