{"_id":"642097a48a4e063cc10f7bd7","slug":"will-ateeq-ahmed-end-up-like-vikas-dubey-bikaru-kand-sabarmati-jail-2023-03-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : ऑपरेशन अतीक पर सबसे बड़ा सवाल- क्या विकास दुबे जैसा होगा माफिया डॉन का हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : ऑपरेशन अतीक पर सबसे बड़ा सवाल- क्या विकास दुबे जैसा होगा माफिया डॉन का हाल
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 27 Mar 2023 05:57 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ऑपरेशन अतीक अहमद आखिरकार रविवार को शुरू कर दिया गया। इसके साथ ही हर जेहनोदिल में यह सवाल उठने लगा कि क्या अतीक का अंजाम विकास दुबे जैसा ही होगा। उमेश पाल की हत्या के 31 वें दिन अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर पुलिस यूपी के लिए चल पड़ी है।
ऑपरेशन अतीक अहमद आखिरकार रविवार को शुरू कर दिया गया। इसके साथ ही हर जेहनोदिल में यह सवाल उठने लगा कि क्या अतीक का अंजाम विकास दुबे जैसा ही होगा। उमेश पाल की हत्या के 31 वें दिन अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर पुलिस यूपी के लिए चल पड़ी है। साबरमती जेल से प्रयागराज के बीच क्या अतीक अहमद की गाड़ी पलट सकती है? यह सवाल खुद अतीक को भी खाए जा रहा है। जेल से निकलने पर वज्र वाहन पर सवार होने से पहले अतीक अपनी हत्या के खौफ से भयभीत नजर आया। उसे भी डर सता रहा है कि कहीं रास्ते में कुछ हो न जाए।
इसी वजह से यूपी पुलिस पर उसने भरोसा न होने की बात कही है। साबरमती जेल से प्रयागराज तक की दूरी लगभग 1300 किलोमीटर है। पहुंचने में 20 से 24 घंटे लग सकते हैं। इसके पहले अतीक समेत उसके परिजन यूपी लाए जाने पर जान को खतरे का अंदेशा जता चुके हैं। उसकी फरार बीवी शाइस्ता परवीन भी उसकी हत्या की आशंका जता चुकी है।अतीक के सोमवार शाम तक प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। यहां पहुंचने के बाद उसे मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां उमेश पाल के अपहरण केस में अभियुक्तों को सजा सुनाई जाएगी।
गोपनीय रखा गया है रूट, फिलहाल अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं
अतीक को किस रूट से साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जाएगा फिलहाल यह बेहद गोपनीय रखा गया है। प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक के अधिकारी इस मामले में कुछ बताने को तैयार नहीं हैं। फिलहाल उनका यही कहना है कि सुरक्षा कारणों से इस संबंध में गोपनीयता बरती जा रही है। जानकारों का कहना है कि साबरमती से प्रयागराज पहुंचने के तीन रास्ते हैं। इनमें से पहला रास्ता अहमदाबाद से हिम्मतनगर उदयपुर कोटा झांसी और फिर प्रयागराज है। दूसरा रास्ता अहमदाबाद से गोधरा इंदौर भोपाल जबलपुर होकर प्रयागराज पहुंचता है। इसी तरह तीसरा रास्ता अहमदाबाद से गोधरा इंदौर शिवपुरी झांसी और फिर प्रयागराज के बीच का है।
टाइम लाइनः
- सुबह 9:30 बजे के करीब तीन बोलेरो और दो वज्र वाहनों से एसटीएफ और पुलिस की टीम साबरमती जेल पहुंची।
-11ः30 बजे मेडिकल चेकअप कराया गया
-2ः30 बजे तक पांच घंटे में पूरी की गई प्रक्रिया5:45 बजे शाम पुलिस टीम ने अतीक अहमद को हिरासत में लेकर जेल से निकाल कर उसे वज्र वाहन में बैठाया।
हाईटेक असलहों से लैस जवान सुरक्षा में तैनात, जीपीएस से ट्रैकिंग
अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत हाइटेक असलहे से लैस 30 जवानों का विशेष दस्ता तैनात किया गया है। इसके अलावा एसटीएफ की दो टीमें इस ऑपरेशन में लगाई गई हैं, जिसमें प्रयागराज इकाई के साथ ही लखनऊ एसटीएफ के तेज तर्रार अफसर भी शामिल किए गए हैं। वज्र वाहनों में कैमरे भी लगाए गए हैं और पुलिसकर्मियों को भी बॉडीबॉर्न कैमरे दिए गए हैं इसके अलावा इस पूरे ऑपरेशन की जीपीएस से ट्रैकिंग भी की जा रही है।
चर्चा इस बात की भी है कि काफिला कई सूनसान जगहों से भी होकर गुजरेगा। ऐसे में इन जगहों पर ट्रैकिंग के लिए सुरक्षा में लगी टीमें ड्रोन का भी सहारा ले सकती हैं। इसके अलावा एक आईपीएस और तीन डिप्टी एसपी भी इस ऑपरेशन में लगाए गए हैं।
प्रयागराज में डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती को इस ऑपरेशन की जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ तीन डिप्टी एसपी भी लगाए गए हैं। इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग खुद डीजीपी मुख्यालय की ओर से की जा रही है। जहां आला अफसर ऑपरेशन की एक एक पल की जानकारी ले रहे हैं।
यह है पूरा मामला
राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल का 2006 में अपहरण कर लिया गया था। 2007 में बसपा सरकार आने पर उमेश पाल की ओर से इस मामले में अधिक समेत 11 लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले की सुनवाई 23 मार्च को पूरी हो चुकी है और 28 मार्च को फैसला सुनाया जाना है। 11 में से एक की मौत हो चुकी है जबकि 10 आरोपियों पर आरोप तय हुए हैं। जिन पर आरोप तय हुए हैं उनमें अतीक अहमद के अलावा उसका भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ और गुर्गा आबिद प्रधान, आशिक उर्फ मल्ली, जावेद इसरार, एजाज अख्तर, दिनेश पासी, खान सौलत, हनीफ और एक अन्य शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।