prayagraj news : माघ मेले में तांडव वेब सीरीज के निर्माता और निर्देशक का पुतला फूंकते साधु-संत।
- फोटो : प्रयागराज
सैफ अली खान की फिल्म तांडव को लेकर सोमवार को माघ मेला क्षेत्र में विरोध की चिंगारी फूट पड़ी। संगम की रेती पर साधु-संतों ने इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड से प्रतिबंध लगाने की मांग की। संतों का कहना था कि फिल्म के नाम पर देवी-देवताओं का अपमान किसी भी दशा में सहन नहीं किया जा सका। इस दौरान फिल्म के पोस्टर में आग लगा दी गई। साथ ही निर्माता-निर्देशक का पुतला जलाकर गुस्से का इजहार किया गया।
फिल्म तांडव को लेकर सेक्टर-पांच स्थित दंडीबाड़ा में सोमवार को साधु-संतों ने नारेबाजी की। फिल्म पर आपत्ति दर्ज कराते हुए माघ मेला में संतों ने पोस्टर जलाए । साथ ही फिल्म निर्माता और निर्देशक के साथ कलाकारों का पुतला भी जलाया। अखिल भारतीय दंडी सन्यासी परिषद के अध्यक्ष स्वाम ब्रह्माश्रम ने कहा कि फिल्म तांडव में हिंदू देवी -देवताओं का अपमान किया गया है। इस पर सेंसर बोर्ड को रोक लगा देनी चाहिए।
दरअसल इस फिल्म के एक सीन में स्टेज पर दो कलाकार आपस में एक ड्रामा करते दिख्राए गए हैं। उसी सीन में कलाकार जीशान अय्यूब की ओर से एक डायलॉग बोला जाता है। इस डायलॉग में भगवान राम और भगवान शिव को लेकर बातें कही गई हैं। इसे लेकर साधु-संतों में गुस्सा है। पुतला जलाने वालों में परिषद के संरक्षक स्वामी महेशाश्रम ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को चेतावनी जारी की। इस मौके पर स्वामी राजेश आश्रम, स्वामी ज्ञानेश्वर आश्रम, स्वामी शांता आश्रम, स्वामी जगदीश आश्रम, धनंजय स्वरूप ब्रह्मचारी, धीरेंद्र पांडेय, विकास पांडेय समेत तमाम संत उपस्थित थे।
सैफ अली खान की फिल्म तांडव को लेकर सोमवार को माघ मेला क्षेत्र में विरोध की चिंगारी फूट पड़ी। संगम की रेती पर साधु-संतों ने इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड से प्रतिबंध लगाने की मांग की। संतों का कहना था कि फिल्म के नाम पर देवी-देवताओं का अपमान किसी भी दशा में सहन नहीं किया जा सका। इस दौरान फिल्म के पोस्टर में आग लगा दी गई। साथ ही निर्माता-निर्देशक का पुतला जलाकर गुस्से का इजहार किया गया।
prayagraj news : माघ मेले में तांडव वेब सीरीज के निर्माता और निर्देशक का पुतला फूंकते साधु-संत।
- फोटो : prayagraj
फिल्म तांडव को लेकर सेक्टर-पांच स्थित दंडीबाड़ा में सोमवार को साधु-संतों ने नारेबाजी की। फिल्म पर आपत्ति दर्ज कराते हुए माघ मेला में संतों ने पोस्टर जलाए । साथ ही फिल्म निर्माता और निर्देशक के साथ कलाकारों का पुतला भी जलाया। अखिल भारतीय दंडी सन्यासी परिषद के अध्यक्ष स्वाम ब्रह्माश्रम ने कहा कि फिल्म तांडव में हिंदू देवी -देवताओं का अपमान किया गया है। इस पर सेंसर बोर्ड को रोक लगा देनी चाहिए।
दरअसल इस फिल्म के एक सीन में स्टेज पर दो कलाकार आपस में एक ड्रामा करते दिख्राए गए हैं। उसी सीन में कलाकार जीशान अय्यूब की ओर से एक डायलॉग बोला जाता है। इस डायलॉग में भगवान राम और भगवान शिव को लेकर बातें कही गई हैं। इसे लेकर साधु-संतों में गुस्सा है। पुतला जलाने वालों में परिषद के संरक्षक स्वामी महेशाश्रम ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को चेतावनी जारी की। इस मौके पर स्वामी राजेश आश्रम, स्वामी ज्ञानेश्वर आश्रम, स्वामी शांता आश्रम, स्वामी जगदीश आश्रम, धनंजय स्वरूप ब्रह्मचारी, धीरेंद्र पांडेय, विकास पांडेय समेत तमाम संत उपस्थित थे।