निहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी मौजूदा समय में वार्ड नंबर एक सुलेमसराय से बसपा का पार्षद है। रम्मन का पुरवा में करीब 500 वर्ग मीटर जमीन पर उसका आलीशान मकान स्थित था जिसमें वह परिवार समेत रहता था। शनिवार को पीडीए की टीम जोनल अफसर सत शुक्ला के नेतृत्व में सुबह 11.30 बजे के करीब उसके घर पहुंची।