शहाबपुर पसियापुर गांव निवासी रामसेवक सरोज का बेटा साहिल सरोज पंचदेवरा स्थित एक इंटर कालेज में 12वीं का छात्र था। घर वाले शहाबपुर स्टेट राजा अखिल प्रताप सिंह के बाग की रखवाली करते थे। बाग में ही घर वालों ने रहने का डेरा भी बना रखा था। हालांकि बाग से आम खत्म हो जाने के बाद घर वाले पास में ही स्थित एक स्कूल में सामान लेकर चले गए थे और वहीं रह रहे थे। साहिल बाग में ही सोता था। मंगलवार की रात में भी वह घर से खाना खाकर बाग के लिए निकल गया था।