माफिया अतीक अहमद के हिस्ट्रीशीटर साढ़ू इमरान जई और उसके गुर्गों के सपनों की अहमद सिटी और अलीना सिटी बसने से पहले ही बृहस्पतिवार को उजाड़ दी गई। तीन सौ बीघे में अहमद सिटी बसाने के लिए की गई प्लॉटिंग बुलडोजर से ध्वस्त कर दी गई। चहारदीवारी तोड़ने के साथ ही सड़कों को जेसीबी से उखाड़ दिया गया। इमरान पर हत्या, रंगदारी समेत दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया गिरोह के खिलाफ ध्वस्तीकरण की यह पांचवीं कार्रवाई है।
इससे पहले माफिया और उसके गिरोह के पांच अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा चुका है। अतीक के साढ़ू इमरान जई की पूरामुफ्ती, धूमनगंज, करेली के अलावा कई इलाकों में प्लॉटिंग चल रही है। अतीक के जेल जाने के बाद उसने आर्थिक साम्राज्य को बढ़ाने के लिए न सिर्फ कमाई कंपनियां बनाईं, बल्कि अहमद सिटी बसाने के भी सपने को जमीन प उतारना शुरू कर दिया था।
इससे पहले माफिया और उसके गिरोह के पांच अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा चुका है। अतीक के साढ़ू इमरान जई की पूरामुफ्ती, धूमनगंज, करेली के अलावा कई इलाकों में प्लॉटिंग चल रही है। अतीक के जेल जाने के बाद उसने आर्थिक साम्राज्य को बढ़ाने के लिए न सिर्फ कमाई कंपनियां बनाईं, बल्कि अहमद सिटी बसाने के भी सपने को जमीन प उतारना शुरू कर दिया था।