जहांगीराबाद वार्ड से तीन बार पार्षद रह चुका पप्पू गंजिया समाजवादी पार्टी से जुड़ा है। आठ जून को उसे अरैल निवासी ननका निषाद पुत्र बब्बन निषाद से 40 हजार रुपए प्रतिमाह की रंगदारी मांगने में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। फिलहाल वह जमानत पर है। शुक्रवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम नैनी, औद्योगिक क्षेत्र, करछना एवं करेली समेत अन्य थानों की पुलिस फोर्स, एक कंपनी पीएसी एवं सात जेसीबी मशीन के साथ दोपहर में उसके गंजिया स्थित फार्म हाउस को तोडने पहुंची।