रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद ही आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की लेकिन इस बीच कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा और इससे आवेदन की प्रक्रिया भी प्रभावित हुई। बड़ी संख्या में छात्रों ने आयोग के अध्यक्ष को ई-मेल पर प्रार्थना पत्र भेजकर बताया कि उन्होंने ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया तो पूरी कर ली है लेकिन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा नहीं कर सकें हैं।