इलाहाबाद-झांसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए सोमवार को प्रयागराज में कुल 68.62 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान स्थल परिसर में नेताओं के घूसने, समर्थकों के बीच झड़प समेत छिटपुट शिकायतों को छोड़ दें तो मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। बैलेट बॉक्स झांसी भेजे जाने की प्रक्रिया देर रात तक जारी रही। जिले में कुल 16803 मतदाताओं के लिए 36 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से महिला मतदाताओं की संख्या 5892 रही। सुबह आठ से शाम चार बजे तक कुल 11530 शिक्षकों ने मताधिकार का उपयोग किया। 3481 महिला शिक्षकों ने वोटिंग की।
शुरू के दो घंटे अपेक्षाकृत मतदान धीमा रहा और सुबह 10 बजे तक 1753 वोट पड़े थे। यानि, मतदान प्रतिशत 10.43 फीसदी रहा। इसके बाद ज्यादातर बूथों पर लंबी कतार लगी और 12 बजे तक 4940 वोट पड़े थे। यानि, 29.40 फीसदी वोटिंग हो गई थी। दिन में दो बजे तक 8632 वोट पडे़े थे। इस तरह से 12 से दो बजे के बीच सबसे अधिक 3692 मत पड़े।
मतदान के बाद बैलेट बॉक्स कलक्ट्रेट स्थित संगम सभागार लाए गए। भारी सुरक्षा के बीच वहां से बैलेट बॉक्स झांसी भेज दिए गए। मतगणना झांसी में दो फरवरी से होगी। इस दौरान प्रत्याशी एवं समर्थक कलक्ट्रेट में डटे रहे। डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्वक हुआ। कहीं से शिकायत नहीं है।
शुरू के दो घंटे अपेक्षाकृत मतदान धीमा रहा और सुबह 10 बजे तक 1753 वोट पड़े थे। यानि, मतदान प्रतिशत 10.43 फीसदी रहा। इसके बाद ज्यादातर बूथों पर लंबी कतार लगी और 12 बजे तक 4940 वोट पड़े थे। यानि, 29.40 फीसदी वोटिंग हो गई थी। दिन में दो बजे तक 8632 वोट पडे़े थे। इस तरह से 12 से दो बजे के बीच सबसे अधिक 3692 मत पड़े।
मतदान के बाद बैलेट बॉक्स कलक्ट्रेट स्थित संगम सभागार लाए गए। भारी सुरक्षा के बीच वहां से बैलेट बॉक्स झांसी भेज दिए गए। मतगणना झांसी में दो फरवरी से होगी। इस दौरान प्रत्याशी एवं समर्थक कलक्ट्रेट में डटे रहे। डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्वक हुआ। कहीं से शिकायत नहीं है।