प्रतापगढ़। जूता कारोबारी को अगवा कर चार बदमाशों ने आंख में पट्टी बांधकर उसे दिनभर कार से घूमाते रहे रात करीब 10 बजे शहर के ट्रेजरी चौराहे पर छोड़कर बदमाश कार और 40000 लेकर भाग निकले सूचना मिलने पर पुलिस जूता कारोबारी को अपने साथ ले गई । पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जनपद प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गरियावा निवासी तौसीफ पुत्र मोहम्मद आलम जूता का कारोबार करते हैं । बुधवार की सुबह वह कार से प्रतापगढ़ आया था शहर में जूता दुकानदारों से उसे मिलना था। तौसीफ की माने तो नगर कोतवाली के कुसमी रेलवे क्त्रसॅसिंग के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने उसे रोक लिया। कार रुकते ही बदमाशों ने उसे पिस्टल सटा दी। बदमाशों ने उसकी आंख पर पट्टी बांधी तीन बदमाश कार पर सवार हो गए दिन भर उसे घुमाते रहे । इस बीच गंगा के किनारे भी ले गए । जहां उसकी आंख की पट्टी खोली इसके बाद उसके पिता के पास फोन कर 1700000 रुपए फिरौती मांगी यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए। रात करीब 10 बजे बदमाश कार से लेकर जूता कारोबारी को शहर के कोषागार चौराहे पहुंचे ।इस दौरान उसके पास से 40000 ले लिए उसे कार से बाहर धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद कार लेकर के पी कॉलेज की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची। पुलिस उससे पूछताछ के बाद वाहन चेकिंग करने लगी।
नगर कोतवाल ने बताया कि जूता कारोबारी से पूछताछ की जा रही है ।घटना संदिग्ध मालूम हो रही है।
प्रतापगढ़। जूता कारोबारी को अगवा कर चार बदमाशों ने आंख में पट्टी बांधकर उसे दिनभर कार से घूमाते रहे रात करीब 10 बजे शहर के ट्रेजरी चौराहे पर छोड़कर बदमाश कार और 40000 लेकर भाग निकले सूचना मिलने पर पुलिस जूता कारोबारी को अपने साथ ले गई । पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जनपद प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गरियावा निवासी तौसीफ पुत्र मोहम्मद आलम जूता का कारोबार करते हैं । बुधवार की सुबह वह कार से प्रतापगढ़ आया था शहर में जूता दुकानदारों से उसे मिलना था। तौसीफ की माने तो नगर कोतवाली के कुसमी रेलवे क्त्रसॅसिंग के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने उसे रोक लिया। कार रुकते ही बदमाशों ने उसे पिस्टल सटा दी। बदमाशों ने उसकी आंख पर पट्टी बांधी तीन बदमाश कार पर सवार हो गए दिन भर उसे घुमाते रहे । इस बीच गंगा के किनारे भी ले गए । जहां उसकी आंख की पट्टी खोली इसके बाद उसके पिता के पास फोन कर 1700000 रुपए फिरौती मांगी यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए। रात करीब 10 बजे बदमाश कार से लेकर जूता कारोबारी को शहर के कोषागार चौराहे पहुंचे ।इस दौरान उसके पास से 40000 ले लिए उसे कार से बाहर धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद कार लेकर के पी कॉलेज की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची। पुलिस उससे पूछताछ के बाद वाहन चेकिंग करने लगी।
नगर कोतवाल ने बताया कि जूता कारोबारी से पूछताछ की जा रही है ।घटना संदिग्ध मालूम हो रही है।