{"_id":"5ce844afbdec22071e6d68dc","slug":"celebrating-the-fierce-victory-in-prayagraj-somewhere-in-the-fireworks-then-blown-up-abir-gulam","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u094d\u0930\u092f\u093e\u0917\u0930\u093e\u091c \u092e\u0947\u0902 \u091c\u092e\u0915\u0930 \u092e\u0928\u093e \u091c\u0940\u0924 \u0915\u093e \u091c\u0936\u094d\u0928, \u0915\u0939\u0940\u0902 \u0906\u0924\u093f\u0936\u092c\u093e\u091c\u0940 \u0924\u094b \u0915\u0939\u0940\u0902 \u0909\u0921\u093c\u093e \u0905\u092c\u0940\u0930 \u0917\u0941\u0932\u093e\u0932","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
प्रयागराज में जमकर मना जीत का जश्न, कहीं आतिशबाजी तो कहीं उड़ा अबीर गुलाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज
Published by:
विनोद सिंह
Updated Sat, 25 May 2019 12:53 AM IST
reeta joshi & keshari devi
- फोटो : प्रयागराज
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
फूलपुर एवं इलाहाबाद संसदीय सीट भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल और डा. रीता बहुगुणा जोशी की जीत का जश्न शुक्रवार को जिले भर में मना। इस दौरान कहीं आतिशबाजी हुई तो कहीं अबीर-गुलाल उड़ाकर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया। सिविल लाइंस, कैंट, मुट्टीगंज समेत तमाम इलाकों में पार्टी नेताओं ने मिठाईयां बांटी। इस दौरान दोनों नवनिर्वाचित सांसद के घर बधाई देने वाले लोगों का शुक्रवार की सुबह से ही तांता लग गया। किसी ने गुलाब का फूल दिया तो किसी ने बुके देकर सांसद के साथ सेल्फी ली।
सोशल मीडिया के माध्यम से भी दोनों सांसदों को बधाई देने की होड़ मच गई। कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं ने शहर के तमाम इलाकों में होर्डिंग लगाकर दोनों सांसदों को बधाई दी।
सुभाष चौराहे पर भाजपा नेता विजय द्विवेदी के नेतृत्व में 111 मीटर लंबी चटाई जलाई गई। इसका वहां काफी लोगों ने लुत्फ लिया । इस दौरान यहां 51 किलो लड्डू लोगों में वितरित किया गया। जीत के जश्न के साथ सुभाष चौराहे पर मोदी, योगी जिंदाबाद के नारे लगाए।
यहां तनय पांडे, गौरव तिवारी, स्पप्निल द्विवेदी, मोहित पाहूजा, सोनू पाठक, विपुल शुक्ला, अनिल पांडेय, बबलू केसरवानी, कमल पटेल, दीपक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। उधर भाजपा कैंट मंडल अध्यक्ष बरखा प्रकाश के नेतृत्व में कैंट काली मंदिर पर पूजन अर्चन के बाद मिठाई वितरित की गई। यहां ढोल ताशे की थाप पर भाजपाइयों ने डांस भी किया। इस दौरान जयश्री राम का उद्घोष भी किया गया। इस अवसर पर राधा दिवेदी, उषा ,रंजना, चंदा ,सरिता, संगीता श्रीवास्तव आदि मौजूद रही। इसी क्रम में सर्वजन सेवा समिति की ओर से डा. रीता जोशी की जीत की खुशी में 21 किलो लड्ड बांटा गया।
मिति कार्यालय में हुए कार्यक्रम में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई भी दी गई। इस दौरान पीसी वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता, अनुराग चंद्रा, हरिमोहन वर्मा आदि मौजूद रहे। उधर धूमनगंज में व्यापारी नेता धनंजय सिंह के नेतृत्व में भाजपा की जीत की खुशी पर मिठाई बांटी गई। साउथ मलाका में भाजपा नेता रितेश मिश्र उर्फ आशु पंडित, जय प्रकाश द्विवेदी, दीपक केसरवानी ने भी आतिशबाजी करने के साथ मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। मुट्ठीगंज, सुलाकी चौराहा, ममफोर्डगंज में भी भाजपा की ओर से जीत का जश्न मनाया गया।
प्रयागराज। देश में दूसरी बार मोदी सरकार बनने की खुशी में शुक्रवार को मुंडेरा बाजार में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष कविराज के नेतृत्व में लड्डू का वितरण किया गया। यहां बाजार में 51 किलो लड्डू का वितरण किया गया। इस दौरान आदित्य तिवारी, रोहित हेला, धनी शर्मा, रमेश भारतीय, सुनील कुमार केसरवानी, उमेश कुशवाहा, प्रदीप साहू, सत्येंद्र शर्मा, विनोद मौर्य, राहुल प्रजापति आदि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश समाचार पत्र वितरक सेवा समिति की ओर से रेलवे स्टेशन सेंटर पर शुक्रवार की सुबह मोदी सरकार बनने पर खुशी का इजहार किया गया। यहां वितरकों ने मिठाई भी बांटी। साथ ही इलाहाबाद की सांसद डा. रीता बहुुगुणा जोशी, फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल, कौशांबी सांसद विनोद सोनकर को बधाई दी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विनय पटेल, महामंत्री रजनीश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष धीरेंद्र तिवारी, सुधांशु पाठक, राहुल शुक्ला, कैलाश कुशवाहा, अंबिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।
फूलपुर एवं इलाहाबाद संसदीय सीट भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल और डा. रीता बहुगुणा जोशी की जीत का जश्न शुक्रवार को जिले भर में मना। इस दौरान कहीं आतिशबाजी हुई तो कहीं अबीर-गुलाल उड़ाकर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया। सिविल लाइंस, कैंट, मुट्टीगंज समेत तमाम इलाकों में पार्टी नेताओं ने मिठाईयां बांटी। इस दौरान दोनों नवनिर्वाचित सांसद के घर बधाई देने वाले लोगों का शुक्रवार की सुबह से ही तांता लग गया। किसी ने गुलाब का फूल दिया तो किसी ने बुके देकर सांसद के साथ सेल्फी ली।
सोशल मीडिया के माध्यम से भी दोनों सांसदों को बधाई देने की होड़ मच गई। कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं ने शहर के तमाम इलाकों में होर्डिंग लगाकर दोनों सांसदों को बधाई दी।
सुभाष चौराहे पर भाजपा नेता विजय द्विवेदी के नेतृत्व में 111 मीटर लंबी चटाई जलाई गई। इसका वहां काफी लोगों ने लुत्फ लिया । इस दौरान यहां 51 किलो लड्डू लोगों में वितरित किया गया। जीत के जश्न के साथ सुभाष चौराहे पर मोदी, योगी जिंदाबाद के नारे लगाए।
यहां तनय पांडे, गौरव तिवारी, स्पप्निल द्विवेदी, मोहित पाहूजा, सोनू पाठक, विपुल शुक्ला, अनिल पांडेय, बबलू केसरवानी, कमल पटेल, दीपक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। उधर भाजपा कैंट मंडल अध्यक्ष बरखा प्रकाश के नेतृत्व में कैंट काली मंदिर पर पूजन अर्चन के बाद मिठाई वितरित की गई। यहां ढोल ताशे की थाप पर भाजपाइयों ने डांस भी किया। इस दौरान जयश्री राम का उद्घोष भी किया गया। इस अवसर पर राधा दिवेदी, उषा ,रंजना, चंदा ,सरिता, संगीता श्रीवास्तव आदि मौजूद रही। इसी क्रम में सर्वजन सेवा समिति की ओर से डा. रीता जोशी की जीत की खुशी में 21 किलो लड्ड बांटा गया।
मिति कार्यालय में हुए कार्यक्रम में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई भी दी गई। इस दौरान पीसी वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता, अनुराग चंद्रा, हरिमोहन वर्मा आदि मौजूद रहे। उधर धूमनगंज में व्यापारी नेता धनंजय सिंह के नेतृत्व में भाजपा की जीत की खुशी पर मिठाई बांटी गई। साउथ मलाका में भाजपा नेता रितेश मिश्र उर्फ आशु पंडित, जय प्रकाश द्विवेदी, दीपक केसरवानी ने भी आतिशबाजी करने के साथ मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। मुट्ठीगंज, सुलाकी चौराहा, ममफोर्डगंज में भी भाजपा की ओर से जीत का जश्न मनाया गया।
प्रयागराज। देश में दूसरी बार मोदी सरकार बनने की खुशी में शुक्रवार को मुंडेरा बाजार में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष कविराज के नेतृत्व में लड्डू का वितरण किया गया। यहां बाजार में 51 किलो लड्डू का वितरण किया गया। इस दौरान आदित्य तिवारी, रोहित हेला, धनी शर्मा, रमेश भारतीय, सुनील कुमार केसरवानी, उमेश कुशवाहा, प्रदीप साहू, सत्येंद्र शर्मा, विनोद मौर्य, राहुल प्रजापति आदि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश समाचार पत्र वितरक सेवा समिति की ओर से रेलवे स्टेशन सेंटर पर शुक्रवार की सुबह मोदी सरकार बनने पर खुशी का इजहार किया गया। यहां वितरकों ने मिठाई भी बांटी। साथ ही इलाहाबाद की सांसद डा. रीता बहुुगुणा जोशी, फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल, कौशांबी सांसद विनोद सोनकर को बधाई दी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विनय पटेल, महामंत्री रजनीश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष धीरेंद्र तिवारी, सुधांशु पाठक, राहुल शुक्ला, कैलाश कुशवाहा, अंबिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।