लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Case of nexus with exam mafia no record of assistant's posting in ADM city office

परीक्षा माफिया से सांठगांठ का मामला : सहायक की तैनाती का एडीएम सिटी कार्यालय में कोई रिकार्ड नहीं

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Tue, 31 Jan 2023 06:21 AM IST
सार

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार की रिपोर्ट में उसे एडीएम सिटी कार्यालय में तैनात कंप्यूटर सहायक बताया गया है। जबकि, उसके नियमित कर्मचारी होने की बात तो दूर, उसकी संविदा पर भी तैनाती होने की बात सामने नहीं आई है।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार - फोटो : amar ujala

विस्तार

एडीएम सिटी कार्यालय में तैनात लिपिक के जिस सहायक बृजपाल के फोन से परीक्षा माफिया की 89 बार बात हुई है, वह कलक्ट्रेट के रिकार्ड में कहीं दर्ज नहीं है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार की रिपोर्ट में उसे एडीएम सिटी कार्यालय में तैनात कंप्यूटर सहायक बताया गया है। जबकि, उसके नियमित कर्मचारी होने की बात तो दूर, उसकी संविदा पर भी तैनाती होने की बात सामने नहीं आई है।



ऐसे में वह किस अधिकार से और किसके निर्देश पर लंबे समय से एडीएम सिटी कार्यालय में परीक्षा पटल जैसे अतिगोपनीय और महत्वपूर्ण कार्यों का दायित्व संभाल रहा था, इसे लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। चेतन गर्ल इंटर कॉलेज में लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा-2021 में नकल के मामले में गिरफ्तार गिरिराज किशोर गुप्ता पुलिस के सामने कबूल चुका है कि शिक्षक महावीर सिंह एडीएम सिटी कार्यालय में तैनात लिपिक लक्ष्मीशंकर से बात कर विद्यालय में सेंटर दिलाते हैं।


लक्ष्मीशंकर के कंप्यूटर सहायक के तौर पर काम करने वाला बृजपाल एडीजी की रिपोर्ट में नाम आने के बाद से ही एडीएम सिटी कार्यालय से भगाया जा चुका है। फिलहाल वह फरार है । परीक्षा माफिया से संलिप्तता सामने आने के बाद भी बृजपाल पर न तो एफआईआर कराई गई और न ही उसे पकड़ा गया। अब पता चला है कि बृजपाल नामक किसी भी कर्मी की एडीएम सिटी कार्यालय में कभी तैनाती रही ही नहीं।

डीएम ने भी एडीएम सिटी से मांगी थी आख्या

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के पत्र के आधार पर एडीएम सिटी को सौंपी इस मामले की जांच में बृजपाल को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। डीएम ने तीन अक्तूबर 2022 को एडीएम सिटी को भेजे पत्र में कहा है कि वह (एडीएम सिटी) स्वयं जांच करें कि लक्ष्मी शंकर लिपिक के कंप्यूटर सहायक के रूप में बृजपाल द्वारा किस अधिकारिता से और किसकी सहमति से प्रतियोगी परीक्षा जैसे अति गोपनीय और महत्वपूर्ण कार्यों का संपादन किया गया है। इसके अलावा डीएम ने एडीएम सिटी से यह भी कहा था कि वह अपनी जांच आख्या में यह भी स्पष्ट उल्लेख करें कि बृजपाल संबंधित पटल सहायक के साथ कितनी अवधि से कार्य कर रहे हैं और किन -किन कार्यों में इनका हस्तक्षेप और संलिप्तता रही है।

परीक्षा पटल भी एडीएम सिटी से वापस लिए जाने के संकेत

एडीएम सिटी मदन कुमार से परीक्षा पटल का भी अधिकार छीना जा सकता है। इस बात के भी संकेत मिले हैं। इस मामले में शासन को पत्र लिखा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;